फोटो संख्या : 11सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने को ले अड़े थे लोगएसडीओ से हुई वार्ता के बाद टूटा जामप्रतिनिधि, शाहपुर पटोरीचकसाहो-बिनगामा पथ के शिउरा चौक व चकसाहो बस स्टैंड के समीप स्थानीय लोगों द्वारा शुक्रवार को सड़क जाम किया गया. उनकी मांगों में टेंपो भाड़ा में मनमानी, आधार कार्ड में अवैध वसूली, चकसाहो से ठाकुर चौक नंदनी जानेवाली सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने आदि शामिल थी. ग्रामीणों ने बताया कि चकसाहो से ठाकुर चौक नंदनी जानेवाली सड़क का प्रशासन द्वारा मापी कराया गया किन्तु सड़क को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया. अधिकारियों से मिलकर कई बार ग्रामीणों ने अपनी बात रखी परन्तु फिर भी हाल जैसा का तैसा ही रहा. ज्ञात हो कि अतिक्रमण के कारण इस सड़क का निर्माण कार्य एक वर्ष से अधूरा पड़ा है. ग्रामीणों ने बताया कि शिउरा व चकसाहो ग्राम में बन रहे आधार कार्ड में अवैध वसूली की जाती है. वहीं अधिकारियों द्वारा निर्धारित भाड़ा के बावजूद टेंपो चालकों द्वारा मनमाना भाड़ा वसूल किया जाता है. सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे मुखिया राजेश राम ने बताया कि दूरभाष पर अनुमंडलाधिकारी से हुई बातचीत के बाद सड़क जाम समाप्त कर दिया गया. उन्होंने बताया कि एसडीओ ने एक सप्ताह का समय लिया है. अगर निर्धारित समय में उनकी बातों को नहीं माना गया तो फिर चरणबद्घ तरीके से जाम एवं धरना कार्यक्रम आयोजित की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
ग्रामीणों ने किया चकसाहो-बिनगामा पथ को चार घंटे तक जाम
फोटो संख्या : 11सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने को ले अड़े थे लोगएसडीओ से हुई वार्ता के बाद टूटा जामप्रतिनिधि, शाहपुर पटोरीचकसाहो-बिनगामा पथ के शिउरा चौक व चकसाहो बस स्टैंड के समीप स्थानीय लोगों द्वारा शुक्रवार को सड़क जाम किया गया. उनकी मांगों में टेंपो भाड़ा में मनमानी, आधार कार्ड में अवैध वसूली, चकसाहो से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement