मुंबई. बंबई शेयर बाजार मंे शुक्रवार को आठ दिन मंे पहली गिरावट दर्ज हुई. सेंसेक्स 230.86 अंक टूट कर 29,231.41 अंक पर आ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित अन्य बड़ी कंपनियांे मंे मुनाफावसूली से बाजार मंे गिरावट आयी. कारोबारियांे ने कहा कि बाजार ‘अधिक लिवाली’ की स्थिति मंे था. सेंसेक्स इससे पिछले सात दिन मंे 1,234.85 अंक चढ़ा था. इससे शुक्रवार को कुछ बिकवाली देखने को मिली. संेसेक्स की जिन अन्य कंपनियांे मंे गिरावट आयी उनमंे टाटा पावर, आइसीआइसीआइ बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस, विप्रो, एचडीएफसी व मारुति-सुजुकी शामिल हैं. कुल मिला कर सेंसेक्स के 23 शेयरांे मंे गिरावट आयी.बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरांेवाला सेंसेक्स 29,446.21 अंक पर कमजोर खुलने के बाद दिन के निचले स्तर 29,178.26 अंक तक गया. अंत मंे यह 230.86 अंक या 0.78 प्रतिशत के नुकसान से 29,231.41 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्च स्तर 29,462.09 अंक भी छुआ. इसी तरह निफ्टी 61.70 अंक या 0.69 प्रतिशत के नुकसान से 8,833.60 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 8,816.30 से 8,899.95 अंक के दायरे मंे रहा. पेट्रोलियम मंत्रालय मंे आधिकारिक दस्तावेज की कथित चोरी के आरोप मंे दिल्ली पुलिस द्वारा गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक कर्मचारी को हिरासत मंे लिये जाने के बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयरांे मंे बिकवाली दबाव देखने को मिला और यह तीन प्रतिशत से अधिक टूट गया. शुक्रवार की गिरावट के बावजूद साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स व निफ्टी मंे लाभ दर्ज हुआ है. अस्थायी आंकड़ांंे के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकांे ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 1,542.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
BREAKING NEWS
सेंसेक्स मंे 231 अंक टूटा
मुंबई. बंबई शेयर बाजार मंे शुक्रवार को आठ दिन मंे पहली गिरावट दर्ज हुई. सेंसेक्स 230.86 अंक टूट कर 29,231.41 अंक पर आ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित अन्य बड़ी कंपनियांे मंे मुनाफावसूली से बाजार मंे गिरावट आयी. कारोबारियांे ने कहा कि बाजार ‘अधिक लिवाली’ की स्थिति मंे था. सेंसेक्स इससे पिछले सात दिन मंे 1,234.85 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement