कोलकाता : भारतीय टेनिस स्टार सोमदेव देववर्मन और युकी भांबरी 23 से 28 फरवरी के बीच यहां होने वाले एटीपी चैंलेंजर टूर में भी दिल्ली ओपन की अपनी अच्छी फार्म बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. बंगाल टेनिस संघ कोर्ट पर होने वाले इस 50 हजार डालर इनामी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को शीर्ष वरीयता मिलने की संभावना है.
सोमदेव और युकी के अलावा साकेत मयनेनी, रामकुमार रामनाथन और एन श्रीराम बालाजी मुख्य ड्रा में हिस्सा लेंगे. सभी की निगाहें सोमदेव और युकी पर टिकी रहेंगी जिन्होंने दिल्ली में चल रहे एक लाख डालर इनामी एटीपी चैलेंजर के सेमीफाइनल में जगह बनायी है. सनम सिंह, सुमित नागल, जीवन नेदुचेझियन और प्राजनेश गुणेश्वरन को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है.