वाशिंगटन : न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रुडी गियुलियानी ने यह कहकर अमेरिका में राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा अमेरिका से प्यार नहीं करते. उनकी इस टिप्पणी को व्हाइट हाउस ने भयावह करार दिया है. गिलियानी ने चंदा जुटाने के लिए मैनहटन के 21 क्लब में आयोजित रात्रिभोज के दौरान कहा, मैं इसपर यकीन नहीं करता और मैं जानता हूं कि यह कहना भयावह है लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि राष्ट्रपति अमेरिका से प्यार करते हैं. गिलियानी के इस विवादास्पद बयान की खबर सबसे पहले पोलिटिको ने दी.
मेरी परवरिश इस देश के प्रेम के जरिये हुई है. गिलियानी ने अपनी इन टिप्पणियों को कल सीएनएन पर दिये एक साक्षात्कार में दोहराते हुए कहा, राष्ट्रपति ओबामा की परवरिश एक ऐसे माहौल में हुई है, जहां उन्हें अमेरिका का आलोचक बनना सिखाया गया था. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों के साथ यह अंतर है. इसके साथ ही न्यू यॉर्क के इस पूर्व मेयर ने इस बात पर भी जोर दिया कि ओबामा एक देशभक्त हैं.