मिनियापोलिस : एक अमेरिकी किशोर के खिलाफ आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने के आरोप के संबंध में अभियोग चलाया जा रहा है. अमेरिकी अटॉर्नी एम लुगार ने बताया कि विदेशी आतंकवादी संगठन में शामिल होने के लिए सीरिया जाने वाले या जाने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ जांच के तहत हमजा अहमद (19) पर आरोप लगाया गया है.
अभियोग और अदालत में दायर दस्तावेजों के अनुसार अहमद और उसके तीन साथी बस से मिनियापोलिस से न्यूयार्क सिटी के जॉन एफ केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (जेएफके) गए.
उन्हें आठ नवंबर 2014 को जेएफके से रवाना होना था लेकिन उन्हें बीच में ही रोक लिया गया. अहमद को गिरफ्तार किए जाने के बाद एफबीआई एजेंटों ने उससे पूछताछ की. उसने पूछताछ के दौरान कई झूठ बोले। उसने कहा कि वह अकेले यात्रा कर रहा था और अन्य तीन लोगों को नहीं जानता.अभियोजकों ने कहा कि अहमद जब नौ नवंबर 2014 को मिनेसोटा पहुंचा तो एफबीआई एजेंटों ने उससे दोबारा पूछताछ की और इस दौरान उसने फिर झूठ बोला.