लखनऊ : बिहार की राजनीति में जारी उठापटक के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और नरेंद्र मोदी सरकार पर सत्ता के लिए बिहार में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने का आरोप लगाया.
Advertisement
मायावती ने कहा, बिहार में राजनीतिक अस्थिरता के लिए भाजपा जिम्मेदार
लखनऊ : बिहार की राजनीति में जारी उठापटक के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और नरेंद्र मोदी सरकार पर सत्ता के लिए बिहार में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने का आरोप लगाया. मायावती ने बिहार में विश्वास मत हासिल करने के राज्यपाल के निर्देश पर अमल से पहले […]
मायावती ने बिहार में विश्वास मत हासिल करने के राज्यपाल के निर्देश पर अमल से पहले ही मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के इस्तीफे के ताजा घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया में कहा कि भाजपा तथा मोदी ने मांझी के रूप में एक महादलित का समर्थन करके अगले कुछ महीने बाद बिहार विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में इसका लाभ हासिल करने से कहीं ज्यादा, नीतीश कुमार को किसी भी कीमत पर मुख्यमंत्री नहीं बनने देने का प्रयास किया. इस वजह से बिहार को राजनीतिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.
बसपा अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए राजभवन का भी लगातार गलत इस्तेमाल किया गया.उन्होंने कहा कि बिहार में अस्थिरता के माहौल का गलत प्रभाव ना सिर्फ बिहार के सामाजिक और राजनीतिक हालात पर पड़ रहा है बल्कि देश में भी गलत संदेश जा रहा है.
गौरतलब है कि कई दिनों से जारी राजनीतिक उठापटक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज बिहार विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने से पहले ही राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को अपना इस्तीफा सौंप दिया. मायावती ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार एक महादलित के नाम पर इतनी ज्यादा राजनीति कर रही हैं लेकिन अगर उन्हें शोषित और पीड़ित समाज के हित की थोड़ी भी फिक्र होती तो वह केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, उपक्रमों तथा केंद्रीय विश्वविद्यालयों में उन वर्गों के लिए आरक्षित हजारों खाली पद भरने का प्रयास जरूर करते. हालत यह है कि इस बारे में कोई बैठक या घोषणा तक नहीं की गयी है.
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के साथ-साथ विधायकों की खरीद-फरोख्त का जो खतरनाक खेल लगातार खेला गया, उसके लिए भाजपा के साथ-साथ मोदी सरकार भी कुसूरवार है. उन्होंने कहा, बसपा की मांग है कि नीतीश कुमार विरोधी रवैया अपना कर बिहार में घृणित राजनीति करने से भाजपा तथा मोदी सरकार को बचना चाहिए. यही देशहित में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement