उसने स्वीकार किया है कि मार्च 2014 में बंदी के दौरान ट्रैक पर सिलेंडर बम का विस्फोट किया था, जिसमें संजय आजाद, ललित महतो, लोहा सहनी, रामराजी सहनी, दीपलाल सहनी, सहित एक दर्जन से अधिक नक्सली शामिल थे. शाहपुर में राम बाबू राय के चिमनी से 45 हजार लेवी की मांग की गयी थी. रकम नहीं मिलने पर विध्वंसक कार्रवाई की गयी थी. बुधवार की रात ही उसे गिरफ्तार किया गया था. अहियापुर थाने में पूछताछ के बाद देर शाम उसे जेल भेज दिया गया है.
मुजफ्फरपुर जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व आरपीएफ ने मुजफ्फरपुर से हाजीपुर तक रेल मार्गो की सुरक्षा का जायजा लिया. पुलिस ने सभी ट्रैकों की स्थिति की हर पल की जानकारी अपने सूत्रों से लेती रही. इस आदेश के बाद गुरुवार को रेलखंड पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी़ इस दौरान रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन सुरक्षा के बीच हुआ़ बापूधाम मोतिहारी रेल थानाध्यक्ष राम ललित प्रसाद सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान पेट्रोलिंग में लगे रह़े माओवादी बंदी को लेकर जिले में सार्वजनिक स्थानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. डीआइजी अजय कुमार मिश्र ने बताया कि माओवादी बंदी को लेकर पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है. रेलवे से लेकर सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर विशेष चौकसी बरतने का आदेश दिया गया है.