बोकारो/धनबाद: वर्ष 1989 में तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी टेटेबेनेटिक ने सात कर्मियों की अवैध ढंग से बोकारो में नियुक्ति की थी. उस समय बोकारो धनबाद जिला अंतर्गत था. आरडीडीइ ने बोकारो में नियुक्त किये गये कर्मियों के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. उसके आलोक में बोकारो डीइओ ने संबंधित स्कूल से कर्मियों की नियुक्ति का पत्रंक, योगदान की तिथि, सेवा समाप्ति आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी है.
क्या है मामला : वर्ष 89 में धनबाद के जिला शिक्षा पदाधिकारी टेटेबेनेटिक ने विभाग में कर्मियों की नियुक्ति की थी. इसमें सात कर्मियों को बोकारो जिला के विभिन्न स्कूलों में पदस्थापित किया गया था. बाद में जांच के बाद उच्चधिकारियों ने नियुक्ति को अवैध घोषित कर दिया. नियुक्ति अवैध घोषित होने के बाद कुछ कर्मियों ने अपना स्थानांतरण धनबाद करा लिया. वहीं कुछ कर्मियों ने योगदान नहीं दिया था. वर्तमान में बोकारो जिला में मात्र एक कर्मी पदस्थापित है.