बड़हरिया : थाना क्षेत्र के भीमपुर चंवर से बरामद युवक के शव के मामले में मृतक के पिता के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है. विदित हो कि बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के भीमपुर चंवर से शिव बालक सिंह के 15 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के शव को एसआइ इम्तेयाज खान के नेतृत्व में बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेजा गया था.
मृतक के पिता ने अपने आवेदन में कहा कि उनका पुत्र सोमवार से ही लापता था. उन्होंने कहा कि उनके पुत्र की मौत के लिए कोई अन्य जिम्मेवार नहीं है. पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.