लाखो : नयागांव थाना क्षेत्र के चाक निवासी राम चरित्र सिंह के 35 वर्षीय पुत्र पुतुल सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक नयागांव चौक पर पान खाने गया था. इसी क्रम में पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. इसके बाद अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए भाग निकले.
घटना के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद युवक को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ आपसी दुश्मनी चल रही है. इसी कारण अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
परिजनों में मचा कोहराम
जैसे ही युवक को गोली मारने की सूचना परिजनों को मिली कि दहाड़ मार कर रोने लगे. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना के बाद सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह ने मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि युवक की हत्या करनेवालों को अविलंब गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.