गुमला : सदर थाना क्षेत्र के पहाड़ पनारी निवासी हरि उरांव (38) को उसके ही चचरे भाई सुरेश टोप्पो उर्फ टेमना ने बलुआ से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना के संबंध में घायल हरि ने बताया कि उसकी मां की हत्या वर्ष 2005 में सुरेश के बड़े भाई ने कर दी थी. हमलोग दोनो परिवारों में पुराना जमीन विवाद चल रहा है.
बुधवार की शाम अचानक सुरेश घर आ पहुंचा और मौका देखकर बलुआ से जान लेवा प्रहार किया. बचने के क्रम में बलुआ मेरे गाल में लग गया. जिससे मै गंभीर हो गया. मुङो मारने के बाद सुरेश फरार हो गया. घटना के बाद गुमला थाना में घायल के ब्यान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जानकारी मिलने पर ब्यान कलमबद्ध कर सुरेश की गिरफतारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है.