खड़गपुर. दासपुर थाना अंतर्गत गोपीगंज गांव के निकट एक छात्रा के साथ बलात्कार करने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं तीन आरोपी फरार है. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम अकिल मुल्ला उर्फ विशाल और अजिजुर रहमान मुल्ला है. फरार तीनों आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है. दोनों बेनाई गांव के मुल्लापाड़ा के निवासी हैं. गौरतलब है कि केजुड़ी गांव की निवासी और कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा गोपीगंज से ट्यूशन पढ़ कर घर वापस आ रही थी, तभी पांच आरोपियों ने उसका पीछा किया और सुनसान जगह पर उसे साइकिल से गिरा कर उसे घसीटते हुए झाडि़यों के पीछे ले गये और बलात्कार करने की कोशिश की. छात्रा किसी तरह से उनके चुंगल से निकली और पास के गांव में जाकर शोर मचाने. शोर सुन कर आपस के लोग इकट्ठा हो गये और दो आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद से इलाके में उत्तेजना व्याप्त है.
Advertisement
छात्रा के साथ बलात्कार की कोशिश, दो गिरफ्तार, तीन फरार
खड़गपुर. दासपुर थाना अंतर्गत गोपीगंज गांव के निकट एक छात्रा के साथ बलात्कार करने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं तीन आरोपी फरार है. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम अकिल मुल्ला उर्फ विशाल और अजिजुर रहमान मुल्ला है. फरार तीनों आरोपियों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement