शिक्षा स्वयंसेवकों ने बनाया 200 स्वयं सहायता समूहप्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के खरहट पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय गीतवास व प्रखंड परिसर में गुरुवार को नवगठित स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष व सचिव को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का आयोजन महादलित, अल्पसंख्यक व अति पिछड़ा अक्षर आंचल योजना के तहत किया गया. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक विद्यानंद टुड्डू ने कहा कि टोला सेवक व तालिमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवकों ने क्षेत्र के सभी पंचायतों में कुल दो सौ स्वयं सहायता समूह का गठन किया है. समूह के सफल संचालन को लेकर सभी अध्यक्ष व सचिव के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें मासिक बचत के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा देने की जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की जा रही है. समय के साथ समूह बनाने की प्रक्रिया तेज होगी. मौके पर टीओटी योगेंद्र प्रसाद सिंह, मो इम्तियाज आलम, मो हासिम, प्रखंड लेखा समन्वयक अर्जुन प्रसाद मंडल, प्रेरक प्रमोद कुमार मंडल व अनिल स्वर्णकार सहित सभी शिक्षा स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाया.
नवगठित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को मिला प्रशिक्षण
शिक्षा स्वयंसेवकों ने बनाया 200 स्वयं सहायता समूहप्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के खरहट पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय गीतवास व प्रखंड परिसर में गुरुवार को नवगठित स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष व सचिव को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का आयोजन महादलित, अल्पसंख्यक व अति पिछड़ा अक्षर आंचल योजना के तहत किया गया. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement