फोटो फारवार्डेड ::: पंस की बैठक मे हंगामा करते सदस्यबहेड़ी. पंचायत समिति की गुरुवार को देर शाम तक चली बैठक में सदस्यों ने धान अधिप्राप्ति को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया.उपप्रमुख विजय कुमार सिंह सहित कई सदस्यों ने 36 में दस पैक्सों के ही धान क्रय किये जाने पर चिंता जाहिर की. उन्होंने सभी पैक्सों में तुरंत धान का क्रय शुरु करने, एसएफसी के प्रखंड मुख्यालय स्थित गोदाम पर पैक्सों का धान प्राप्त करने के साथ साथ बिठौली, निमौठी एवं हथैड़ी में एसएफसी का क्रय उपकेन्द्र खोलने की मांग की. प्रमुख मुन्नी देवी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बीआरजीएफ के तहत 10 एवं तेरहवीं वित योजना के तहत 18 स्कीम चलाने की स्वीकृति दी गयी. इसके अलावे समिति में 36 चापाकल लगाने पर भी अपनी मुहर लगायी गयी. इसको लेेकर भी समिति के सादस्य आपस में उलझ गये. जिन सदस्यों के इलाके में इन योजनाआंे की स्वीकृति दी गयी. वे बल्ले बल्ले करते हुए बैठक से बाहर निकले. जबकि जिन्हें इन योजनाओं का लाभ नहीं मिला वे बाहर आकर प्रमुख एवं बीडीओं को कोसने लगे. बैठक में बीडीओ मृत्युंजय कुमार अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष रामविनोद मंडल, शत्रुघ्न महतो, भवन ठाकुर, अहिल्या देवी आदि ने भी अपनी बाते रखे.
पंसस ने की बैठक में धान अधिप्राप्ति को ले हंगामा
फोटो फारवार्डेड ::: पंस की बैठक मे हंगामा करते सदस्यबहेड़ी. पंचायत समिति की गुरुवार को देर शाम तक चली बैठक में सदस्यों ने धान अधिप्राप्ति को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया.उपप्रमुख विजय कुमार सिंह सहित कई सदस्यों ने 36 में दस पैक्सों के ही धान क्रय किये जाने पर चिंता जाहिर की. उन्होंने सभी पैक्सों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement