हथुआ. जिले में मोबाइल के माध्यम से परीक्षार्थियों को नकल पहुंचाने की चर्चा को लेकर गुरुवार को हथुआ के लगभग सभी केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा केंद्र के मुख्य दरवाजे पर ही गहन जांच-पड़ताल की गयी. साथ ही किसी भी परिस्थिति में मोबाइल फोन को साथ नहीं ले जाने का आदेश दिया गया. केंद्रों पर हथुआ एसडीएम कृष्ण मोहन प्रसाद, एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद, बीडीओ जितेंद्र कुमार राम, इंस्पेक्टर प्रियव्रत ने कड़ी निगरानी रखी. सेंटर मैनेज के नाम पर शिक्षा माफियाओं का गैंग भी पहले दिन से ही सक्रिय था. शिक्षा माफियाओं ने इसके लिए नयी तकनीक का इस्तेमाल तो किया था, जिसके लिए परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों से मोटी रकम लेकर प्रश्नों के जवाब को मोबाइल पर व्हाटएप के माध्यम से परीक्षा हाल तक पहुंचाने की पुख्ता व्यवस्था की थी. केंद्राधीक्षक, वीक्षक एवं पहुंचानेवाली लोगों की मिलीभगत से प्रश्न पत्रों को केंद्र से बाहर ले जाने की भी व्यवस्था पक्की थी, लेकिन इस नेटवर्क खुलासा होते ही नकलचियों के पसीने छूट गये तथा माफियाओं के भी होश उड़ गये. माफियाओं की योजना जश की तश रह गयी. प्रशासनिक अधिकारी भी इस व्यवस्था को देख कर अचंभित हो गये. गुरुवार को हुई कड़ाई के बावजूद भी माफिया नकल कराने की जुगाड़ में लगे रहे, ताकि वसूली गयी मोटी रकम को हजम किया जा सके.
BREAKING NEWS
इंटर परीक्षा में मोबाइल को लेकर चली गहन जांच
हथुआ. जिले में मोबाइल के माध्यम से परीक्षार्थियों को नकल पहुंचाने की चर्चा को लेकर गुरुवार को हथुआ के लगभग सभी केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा केंद्र के मुख्य दरवाजे पर ही गहन जांच-पड़ताल की गयी. साथ ही किसी भी परिस्थिति में मोबाइल फोन को साथ नहीं ले जाने का आदेश दिया गया. केंद्रों पर हथुआ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement