11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणेश ज्वेर्ल्स से 25 हजार नकद, दो लाख के जेवरात की चोरी

19 हैज 80 गणेश जेवर्ल्स के बाहर खडे लोगचौपारण. प्रखंड के जीटी रोड स्थित ग्रामीण बैंक के नीचे गणेश ज्वेर्ल्स में बुधवार की रात चोरी हो गयी. घटना में चोरों को 25 हजार नकद रुपया सहित करीबन दो लाख का जेवरात हाथ लगा है. गणेश ज्वेर्ल्स चौपारण का चर्चित एवं प्रतिष्ठित जेवर दुकान है. इस […]

19 हैज 80 गणेश जेवर्ल्स के बाहर खडे लोगचौपारण. प्रखंड के जीटी रोड स्थित ग्रामीण बैंक के नीचे गणेश ज्वेर्ल्स में बुधवार की रात चोरी हो गयी. घटना में चोरों को 25 हजार नकद रुपया सहित करीबन दो लाख का जेवरात हाथ लगा है. गणेश ज्वेर्ल्स चौपारण का चर्चित एवं प्रतिष्ठित जेवर दुकान है. इस संबंध में दुकान के मालिक गणेश स्वर्णकार ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया है. घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी सुरेश राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गये हैं.क्या है गणेश के आवेदन में : गणेश स्वर्णकार द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है कि वे आये दिनों की तरह दुकान बढ़ाकर घर में सोये हुए थे. जब सुबह उनकी बेटी ट्यूशन जाने के लिए दरवाजा खोलने पहुंची, तो देखा कि दरवाजा बाहर से बंद है. जब लोग घर से निकले तो देखा कि मेन गेट एवं दुकान का ताला टूटा हुआ है. सारे जेवर बिखरे पडे हैं. जब दुकान की जांच की गयी तो चांदी का बना जेवर व नकदी रुपया गायब था. गणेश ने बताया कि मेन गेट में तीन अलग-अलग ताला लगा हुआ था. इसके बाद दुकान में भी लॉक लगा था.क्या-क्या की हुई चोरी : दुकान के अंदर रखा गया चांदी का पायल 12 जोड़ा, लोटा दो, थाली एक, कटोरा पांच, मूर्ति 8 पीस, कड़ा 06 पीस, नोट चांदी का 06 पीस, कीया 10 पीस, दीया 06 पीस सहित कुल 03 किलो चांदी की चोरी हुई है. सोना का बना जेवरात लॉकर में रखा हुआ था. जो बच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें