17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म प्रिव्यू : आज बदला लेंगे वरुण धवन

बैनर : मैडॉक फिल्म्स, इरोज इंटरनेशनलनिर्माता : दिनेश विजान, सुनील ए लुल्लानिर्देशक : श्रीराम राघवनसंगीत : सचिन-जिगर कलाकार : वरु ण धवन, यामी गौतम, हुमा कुरैशी, नवाजुद्दीन सिद्दकी, दिव्या दत्ता, राधिका आप्टेइस शुक्रवार रिलीज हो रही है फिल्म ‘बदलापुर’. वरुण धवन की इस फिल्म से अपनी चॉकलेटी इमेज तोड़ने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. […]

बैनर : मैडॉक फिल्म्स, इरोज इंटरनेशनलनिर्माता : दिनेश विजान, सुनील ए लुल्लानिर्देशक : श्रीराम राघवनसंगीत : सचिन-जिगर कलाकार : वरु ण धवन, यामी गौतम, हुमा कुरैशी, नवाजुद्दीन सिद्दकी, दिव्या दत्ता, राधिका आप्टेइस शुक्रवार रिलीज हो रही है फिल्म ‘बदलापुर’. वरुण धवन की इस फिल्म से अपनी चॉकलेटी इमेज तोड़ने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. अब वे कितना कामियाब हो पाते हैं, वह तो फिल्म देख कर ही पता चलेगा, लेकिन फिल्म के प्रोमोज देख कर यही कहा जा सकता है कि फिल्म जबरदस्त लग रही है. जैसा कि फिल्म का नाम है, यह फिल्म बदले पर आधारित है. यह कहानी है रघु (वरु ण धवन) की, जिसका किरदार फिल्म में 18 से 40 वर्ष तक का दिखाया गया है. रघु एक एड एजेंसी की किएटिव टीम का सदस्य है. उसने मिशा (यामी गौतम) से शादी की है, जो एक लाइब्रेरी में काम करती है. दोनों एक-दूसरे को बेहद चाहते हैं और उनका रॉबिन नाम का एक बेटा भी है. रघु पुणे जाकर दूसरी एजेंसी में क्रिएटिव हेड के बतौर काम करने लगता है. उसकी लाइफ एकदम परफेक्ट चल रही है. एक दिन रघु अपने ऑफिस में महत्वपूर्ण प्रेजेंटेशन दे रहा होता है, उसी दौरान रॉबिन और मिशा की एक बैंक डकैती में क्रूरतापूर्वक हत्या हो जाती है. यहीं से फिल्म गियर चेंज करती है. प्रस्तुतिकरण बदला और अपराध पर आधारित हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें