परिवहन ठेका व रोजगार की मांग पर 19 जनवरी से धरना पर है ग्रामीण बड़बिल मुर्गाबेड़ा स्थित टाटा स्टील की काटामाटी माइंस के सामने चल रहे ग्रामीणों के धरना का गुरुवार एक माह पूरा हो गया.् 19 फरवरी को धरना शुरू किया गया था. इस मौके पर उपसथत मजदूर व ग्रामीणों ने केक काट कर विरोध जताया. एक माह बाद ग्रामीणों ने केक काटकर एकजुटता जतायी व आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया. धरना में शामिल महिलाओं ने कहा कि 21 वर्ष बाद में कंपनी को विस्थापितों का ख्याल नहीं आया. कंपनी आदिवासी बहुल मुर्गाबेडा व देवझर के ्रग्रामीणें का शोषण करती रही. ग्रामीणों ने चेताया कि 60 विस्थापित परिवारों को स्थाई नियुक्ति और पांच जीपी क्षेत्र के ग्रामीणों की कमेटी में ट्रांसपोर्टिंग मिलने तक धरना जार ी रहेगी.फोटो :-19 बडिबल 1 ङ्क्त केक काटते ग्रामीण 19 बडिबल 2 – धरने पर बैठे ग्रामीण 19 बडिबल 3,4 ङ्क्त एक दुसरे के गाल पर केक मलते हुए
Advertisement
काटामाटी माइंस : धरना का एक माह पूरा, केक काटकर जताया विरोध
परिवहन ठेका व रोजगार की मांग पर 19 जनवरी से धरना पर है ग्रामीण बड़बिल मुर्गाबेड़ा स्थित टाटा स्टील की काटामाटी माइंस के सामने चल रहे ग्रामीणों के धरना का गुरुवार एक माह पूरा हो गया.् 19 फरवरी को धरना शुरू किया गया था. इस मौके पर उपसथत मजदूर व ग्रामीणों ने केक काट कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement