17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… दस परीक्षार्थी निष्कासित

मनिका प्लस टू उवि परीक्षा केंद्र का डीइओ ने किया निरीक्षण19 मनिका 1 – परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते डीइओ व अन्य.मनिका. प्रखंड मुख्यालय स्थित पल्स टू उवि मनिका में गुरुवार को मैट्रिक गणित कि परीक्षा में कदाचार के आरोप में दस परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया़ लातेहार डीइओ लॉरेंस बा ने परीक्षा केंद्र […]

मनिका प्लस टू उवि परीक्षा केंद्र का डीइओ ने किया निरीक्षण19 मनिका 1 – परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते डीइओ व अन्य.मनिका. प्रखंड मुख्यालय स्थित पल्स टू उवि मनिका में गुरुवार को मैट्रिक गणित कि परीक्षा में कदाचार के आरोप में दस परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया़ लातेहार डीइओ लॉरेंस बा ने परीक्षा केंद्र में निरीक्षण के दौरान सभी को कदाचार करते पकड़ा. जांच के क्रम में सभी के पास से गणित कि कई परची पकड़ी गयी़ जिसे उनकी उतर पुस्तिका में लगा कर लातेहार ले जाया गया़ डीइओ श्री बा ने कदाचार हो रहे कमरे के वीक्षक पर भी कारवाई करने की बात कही़ उन्होंने कमरे के वीक्षकों को फटकार भी लगायी़ निष्कासित किये गये परीक्षार्थीयों के क्रमांक 101 ,116 386, 832, 863, 883, 933, 948 , 993 व 1032 है. मनिका थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी तौकीर आलम ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया़ मौके पर केंद्राधीक्षक रामदयाल राम, एएसआइ सुभाष कुमार, मजिस्ट्रेट गणौरी प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे. कोचिंग संचालक कराते हैं कदाचार: परीक्षा केंद्र के पास परीक्षा अवधि में मनिका में चल रहे कोचिंग संस्थानों के कई शिक्षक कदाचार कराने के लिए परेशान रहते है़ ताकि बच्चे परीक्षा में पास कर जाये व उनकी कोचिंग का नाम उज्जवल हो़ गणित कि परीक्षा में गुरुवार को मनिका थाना पुलिस ने कोचिंग संस्थानों के कई शिक्षकों को खदेड़ा है़ गुरुवार को गणित कि परीक्षा में अधिकारियों द्वारा कड़ाई बरतने पर कोचिंग संस्थानों के संचालकों में हड़कंप मच गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें