प्रतिनिधि, सुपौललोहिया नगर चौक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पर बिजली चोरी के आरोप में विभाग द्वारा 02 लाख 71 हजार 792 रुपये का जुर्माना किया गया है. मंगलवार को विद्युत विभाग द्वारा इस बाबत सदर थाना कांड संख्या 66/15 दर्ज कराया गया है. इसके तहत एटीएम की संचालक कंपनी यूरोनेट सर्विस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. आवेदन में कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने कहा है कि सहायक अभियंता मदन कुमार, कनीय अभियंता मणिशंकर कुमार आदि के साथ जब बैंक की एटीएम शाखा का निरीक्षण किया गया तो वहां मीटर नहीं लगा हुआ था. कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि विगत 14 मई को बिजली कनेक्शन की रसीद कटाई गयी, इसमें पांच किलोवाट का कनेक्शन लिया गया. बावजूद अब तक एटीएम में विद्युत मीटर नहीं लगवाया गया है. बताया कि भारतीय विद्युत नियमावली 2003 की धारा 135 के तहत जुर्माना करते हुए संबंधित कंपनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
BREAKING NEWS
एक्सिस बैंक एटीएम पर 2.71 लाख का जुर्माना
प्रतिनिधि, सुपौललोहिया नगर चौक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पर बिजली चोरी के आरोप में विभाग द्वारा 02 लाख 71 हजार 792 रुपये का जुर्माना किया गया है. मंगलवार को विद्युत विभाग द्वारा इस बाबत सदर थाना कांड संख्या 66/15 दर्ज कराया गया है. इसके तहत एटीएम की संचालक कंपनी यूरोनेट सर्विस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement