पीजी मेरिट स्कॉलरशिप के लिए भी राज्य के 12 विद्यार्थियों का चयनमुख्य संवाददातारांची : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड के तहत झारखंड की नौ लड़कियों का चयन किया गया है. इनका चयन सत्र 2014-16 के लिए किया गया है. इन्हें 20 माह तक प्रतिमाह दो हजार रुपये स्कॉलरशिप मिलेंगे. चयनित लड़कियों में अंगरेजी में जेनिफर मुरमू (पिता फ्रांसिस मुरमू), बायोटेक विषय में ज्योति प्रिया (पिता संजय शर्मा), हिंदी में खुशबू (पिता श्याम बहादुर तिवारी), अकाउंट्स में प्रिया मालवीय (पिता विरेंद्र कुमार मालवीय), जंतुविज्ञान में पूजा कुमारी (पिता राजेंद्र प्रसाद), अकाउंटेंसी में रिया भट्टाचार्या (पिता श्यामल कुमार भट्टाचार्या, राजनीतिशास्त्र में संगीता कुमारी (पिता सुरेंद्र बेलदार) अंगरेजी में संगीता नंदी (पिता सुशांता नंदी), हिंदी में संजीवनी कुजूर (पिता जेम्स कुजूर) शामिल हैं. इसी प्रकार यूजीसी द्वारा पीजी मेरिट स्कॉलरशिप फॉर यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर (सत्र 2014-16) के तहत राज्य के 12 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. इनमें अंकिता बोस (लाइफ साइंस), भागीरथ महतो (केमिकल साइंस), गजल नसीर (लाइफ साइंस), ज्वाला प्रसाद (फिजिकल साइंस), मोसीम अंसारी (कैमिकल साइंस), नजुदाह तब्बसुम (लैंग्वेज), निगार अंजुम (सोशल साइंस), पंकज कुमार (केमिकल साइंस), रंजीत कुमार (फिजिकल साइंस), शशिकांत अग्रवाल (मैथेमेटिकल साइंस) और सुरभि (सोशल साइंस) शामिल हैं. चयनित विद्यार्थियों को 20 माह तक प्रतिमाह दो हजार रुपये मिलेंगे.
BREAKING NEWS
सिंगल गर्ल चाइल्ड अवार्ड में झारखंड की नौ लड़कियों का चयन
पीजी मेरिट स्कॉलरशिप के लिए भी राज्य के 12 विद्यार्थियों का चयनमुख्य संवाददातारांची : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड के तहत झारखंड की नौ लड़कियों का चयन किया गया है. इनका चयन सत्र 2014-16 के लिए किया गया है. इन्हें 20 माह तक प्रतिमाह दो हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement