इसलामाबाद. मसजिदों पर सिलसिलेवार घातक हमलों की पृष्ठभूमि में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रशासन को आदेश दिये हैं कि वह देश में चरमपंथ और आतंकवाद में शामिल मदरसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. बलूचिस्तान एपेक्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शरीफ ने कहा कि किसी भी आतंकी अथवा उग्रवादी संगठन को बख्शा नहीं जाना चाहिए. इस समिति का गठन दक्षिण पश्चिमी प्रांत में आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए हाल ही में किया गया था. पेशावर स्कूल में हुए भयावह जनसंहार के बाद इन समितियों का गठन पाकिस्तान के अन्य प्रांतों में भी किया गया. शरीफ ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त धार्मिक शिक्षालयों (मदरसों) और संगठनों की पहचान की जानी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आतंकवाद और चरमपंथ को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. द डॉन के अनुसार, शरीफ ने प्रांतीय सरकारों से कहा कि वे राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपी) को लागू करें और आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. पाकिस्तान के समक्ष यह दुविधा है कि देश में ताकतवर मुल्लाओं द्वारा चलाये जा रहे हजारों मदरसों से निपटा कैसे जाये? ऐसी खबरें हैं कि इनमें से कई मदरसे चरमपंथ से संबद्ध हैं और कुछ आतंकियों को शरण दे रहे हैं या जेहादी भेज रहे हैं.
आतंकवाद का समर्थन करनेवाले मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करें : नवाज
इसलामाबाद. मसजिदों पर सिलसिलेवार घातक हमलों की पृष्ठभूमि में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रशासन को आदेश दिये हैं कि वह देश में चरमपंथ और आतंकवाद में शामिल मदरसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. बलूचिस्तान एपेक्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शरीफ ने कहा कि किसी भी आतंकी अथवा उग्रवादी संगठन को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement