नयी दिल्ली. व्यय पर लगाम लगाने के लिए मंत्रिमंडल सचिव ने सभी मंत्रालयों के शीर्ष नौकरशाहों से कहा कि वे सख्ती से मितव्ययिता नियमों को पालन करें और पांच सितारा होटलों में सम्मेलन तथा बैठक करने से बचें. उनसे कहा गया है कि पांच सितारा होटलों का उपयोग सिर्फ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय अथवा बहुपक्षीय अधिकारी स्तर की बैठकों के लिए किया जाना चाहिए. हाल में सभी सचिवों को भेजे पत्र में मंत्रिमंडल सचिव अजित सेठ ने कहा कि उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नियमों का सख्ती से पालन हो. पिछले साल अक्तूबर में सरकार ने मितव्ययिता अभियान शुरु किया था ताकि नौकरशाहों की प्रथम श्रेणी की हवाई यात्रा, पांच सितारा होटलों की बैठक और कारों की खरीद पर प्रतिबंध लगाकर राजकोषीय घाटा कम किया जा सके. सरकार ने नयी नियुक्तियों पर भी रोक लगा रखी थी. इन पहलों का लक्ष्य गैर-योजना खर्च में 10 प्रतिशत कटौती करना है जिसमें रिक्त पदों पर नियुक्ति पर प्रतिबंध भी शामिल है ताकि राजकोषीय घाटे को सात साल के न्यूनतम स्तर 4.1 प्रतिशत पर लाया जा सके. सरकार ने कहा था कि मितव्ययिता पहलों का अनुपालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सचिवों पर होगी. सरकार ने यह भी कहा था कि सिर्फ बेहद जरूरी गोष्ठियां तथा सम्मेलन किये जाएं और व्यापार संवर्द्धन के लिए की जाने वाली प्रदर्शनियों को छोड़ कर विदेश में प्रदर्शनी-गोष्ठी-सम्मेलन करने से बिल्कुल बचें.
BREAKING NEWS
नौकरशाह मितव्ययिता का सख्ती से पालन करें
नयी दिल्ली. व्यय पर लगाम लगाने के लिए मंत्रिमंडल सचिव ने सभी मंत्रालयों के शीर्ष नौकरशाहों से कहा कि वे सख्ती से मितव्ययिता नियमों को पालन करें और पांच सितारा होटलों में सम्मेलन तथा बैठक करने से बचें. उनसे कहा गया है कि पांच सितारा होटलों का उपयोग सिर्फ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय अथवा बहुपक्षीय अधिकारी स्तर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement