11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन खिलाडियों में है दम जो पलट सकते हैं मैच का रुख

वर्ल्ड कप 2015 शुरू हो चुका है. टीमें जोर आजमाइश में जुट गयी हैं. अब तक सात मैच खेले जा चुके हैं. वर्ल्ड कप में कुछ ऐसी टीमें हैं, जो उलटफेर करने में माहिर हैं और कर रही हैं. वहीं टूर्नामेंट में खेल रही टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो अपने दम पर […]

वर्ल्ड कप 2015 शुरू हो चुका है. टीमें जोर आजमाइश में जुट गयी हैं. अब तक सात मैच खेले जा चुके हैं. वर्ल्ड कप में कुछ ऐसी टीमें हैं, जो उलटफेर करने में माहिर हैं और कर रही हैं. वहीं टूर्नामेंट में खेल रही टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो अपने दम पर किसी भी मैच का नक्शा पलटने की क्षमता रखते हैं. ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों और उनके प्रदर्शन पर एक नजर.

विराट कोहली (भारत)
Undefined
इन खिलाडियों में है दम जो पलट सकते हैं मैच का रुख 8
भारतीय टीम के भावी कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ सालों से शानदार फॉर्म में हैं. इस दौरान उन्होंने कई मैच जिताउ पारी खेली है. कोहली ने अब तक 151 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 51.95 के औसत से 6339 रन बनाये हैं. कोहली का स्ट्राइक रेट भी 90.08 है, जो उनके आक्रामक होने का सबूत है. लंबी पारी खेलने की क्षमता रखनेवाले कोहली की खेल शैली विपक्षी गेंदबजों पर पूरी तरह हावी होने की है और यही उन्हें विरोधियों के लिए खतरनाक बनाता है.
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
Undefined
इन खिलाडियों में है दम जो पलट सकते हैं मैच का रुख 9
विश्व के किसी भी गेंदबाज के लिए खौफ का दूसरा नाम है क्रिस गेल. गेल ने अपने दम पर अब तक वेस्टइंडीज टीम को कई मैच जिताये हैं. उनके रिकॉर्ड्स से उनकी प्रतिभा का पता चलता है. अब तक उन्होंने 264 मैच खेले हैं और इनमें 36.84 के औसत से वह 8917 रन बना चुके हैं. 84.05 के स्ट्राइक रेट वाले गेल अब तक कुल 21 शतक भी जमा चुके हैं.
रोहित शर्मा (भारत)
Undefined
इन खिलाडियों में है दम जो पलट सकते हैं मैच का रुख 10
27 वर्षीय रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट में दो दोहरे शतक बनानेवाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. दोनों दोहरे शतक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ लगाये हैं. रोहित 128 मैचों में 38.66 के औसत से 3905 रन बना चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 81.52 है. गजब के स्ट्रोक प्लेयर रोहित के पास शॉट्स की विविधता है.
कुमार संगकारा (श्रीलंका)
Undefined
इन खिलाडियों में है दम जो पलट सकते हैं मैच का रुख 11
यह वर्ल्ड कप श्रीलंका के इस बल्लेबाज का संभवत: अंतिम वर्ल्ड होगा. 37 वर्षीय अनुभवी कुमार संगकारा हर तरह के विकेट पर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके हैं. अब तक 398 वनडे मैचों खेल चुके संगकारा ने 40.99 के औसत से 13732 रन बनाये. इसमें 21 शतक शामिल हैं.
एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)
Undefined
इन खिलाडियों में है दम जो पलट सकते हैं मैच का रुख 12
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स अभी 31 साल के हैं और उनके नाम वनडे में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड है, पिछले महीने उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. इस मैच में एबी ने सिर्फ 31 गेंद में शतक ठोंका था. अब तक 180 मैच खेलनेवाले डिविलियर्स का औसत 51.97 है और उन्होंने 97.03 की स्ट्राइक रेट से कुल 7713 रन बनाये हैं. उनके रिकॉर्ड ही विरोधी टीम में खलबली मचाने के लिए काफी हैं.
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
Undefined
इन खिलाडियों में है दम जो पलट सकते हैं मैच का रुख 13
ऑस्ट्रेलिया के इस युवा खिलाड़ी में प्रतिभा भरी पड़ी है. इसी के दम पर मैक्सवेल ने तेजी से अंतरराष्ट्रीय क्रि केट में अपनी पहचान बनायी. उनकी सबसे बड़ी ख़ूबी है उनकी आक्र ामकता. अब तक खेले 42 मैचों में उन्होंने 1109 रन बनाये हैं और उनका स्ट्राइक रेट 117.85 है.
शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
Undefined
इन खिलाडियों में है दम जो पलट सकते हैं मैच का रुख 14
पाकिस्तान की मौजूदा टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं शाहिद अफरीदी. हालांकि पूरे करियर में उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहा है, लेकिन अपनी तूफानी बल्लेबाजी और लेगब्रेक गेंजबाजी से वह कभी भी मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं. 1996 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों पर शतक बनाया था, जो लंबे समय तक रिकॉर्ड रहा. 392 मैचों में उन्होंने 7970 रन बनाये हैं और उनका स्ट्राइक रेट है 116.74.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें