वेलिंगटन : एक सप्ताह के अंदर तीन मैच खेलने के बावजूद न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने आज साफ किया कि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ कल यहां होने वाले विश्व कप पूल ए मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है और वह उसी अंतिम एकादश के साथ उतरना चाहेंगे जिसने पिछले दो मैचों में जीत दर्ज की थी.सह मेजबान न्यूजीलैंड ने विश्व कप के शुरुआती मैच में 14 फरवरी को श्रीलंका को आसानी से सात विकेट से हराया था. इसके बाद स्काटलैंड के खिलाफ तीन विकेट से जीत दर्ज करने में उसके बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा था.
हमने विश्व कप के कार्यक्रम के हिसाब से अपनी तैयारियां की हैं. इसलिए हम बिना किसी बहाने के आगे बढ़ेंगे. उम्मीद है कि हमारी टीम अपनी अच्छी फार्म बरकरार रखेगी. न्यूजीलैंड यदि कल जीत दर्ज कर लेता है तो उसकी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जायेगी. उसे इसके बाद 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया, आठ मार्च को अफगानिस्तान और 13 मार्च को बांग्लादेश से भिड़ना है.
मैकुलम हालांकि इस मैच को लेकर काफी सतर्क हैं क्योंकि इंग्लैंड के पास अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है जो चुनौती पेश कर सकता है.उन्होंने कहा, उनका गेंदबाजी आक्रमण शानदार है. स्टुअर्ट ब्राड और जेम्स एंडरसन जैसे गेंदबाज काफी तेजी से गेंद करते हैं और उन्हें पर्याप्त उछाल मिलती है.
इसलिए यह अलग तरह की चुनौती होगी जिसका फिलहाल हमने खास सामना नहीं किया है लेकिन खिलाड़ी इस चुनौती के लिए तैयार हैं. न्यूजीलैंड को सह मेजबान होने के अलावा अच्छी फार्म के कारण खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन मैकुलम ने कहा कि टीम पर इसका दबाव नहीं है.उन्होंने कहा, यह मायने नहीं रखता. आप खिताब के दावेदार हो या अंडरडॉग, मैदान पर उतरने के बाद आपको नयी शुरुआत करनी पड़ती है.