Advertisement
सदर अस्पताल में तीन दिन से सफाई ठप
बांका: सदर अस्पताल में तीन दिन से सफाईकर्मी द्वारा काम ठप कर देने से मरीजों के वार्ड व अस्पताल परिसर में गंदगी बढ़ती जा रही है. जानकारी के अनुसार बकाये मानदेय को लेकर सफाईकर्मियों ने काम ठप कर दिया है. अस्पताल प्रबंधन व सफाईकर्मी के बीच के संबंध का खामियाजा रोगियों को ङोलना पड़ रहा […]
बांका: सदर अस्पताल में तीन दिन से सफाईकर्मी द्वारा काम ठप कर देने से मरीजों के वार्ड व अस्पताल परिसर में गंदगी बढ़ती जा रही है. जानकारी के अनुसार बकाये मानदेय को लेकर सफाईकर्मियों ने काम ठप कर दिया है. अस्पताल प्रबंधन व सफाईकर्मी के बीच के संबंध का खामियाजा रोगियों को ङोलना पड़ रहा है.
प्रसव वार्ड की सफाई बद से बतर हो चुकी है. लक्ष्मी देवी,चंदन कुमार हरि,राजेश कुमार एवं रंजीत हरि सहित अन्य सफाईकर्मी ने बताया कि अस्पताल से जानकारी दी गयी है कि दिसंबर व जनवरी माह का बकाया मानदेय बैंक खाते में भेज दिया गया है. पासबुक अपडेट कराने पर पता चला कि केवल दिसंबर माह का ही मानेदय भेजा गया है.जबकि विभाग जनवरी माह का भी मानदेय भेजने का दावा कर रही है. बहरहाल सच्चई चाहे जो भी हो पर गंदगी के बीच इलाज कराना मरीजों की बेबसी बन गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement