13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजीए विद्यालय में गुटबाजी से पठन-पाठन प्रभावित, कई शिक्षिकाओं ने स्कूल जाना छोड़ा

मधुपुर: प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षिकाओं व कर्मियों की आपसी गुटबाजी में शैक्षणिक माहौल बिगड़ता जा रहा है. इससे विद्यालय का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. विद्यालय की एक शिक्षिका द्वारा थाना में आवेदन देकर पूर्णकालिक रात्रि प्रहरी मधुकांत ठाकुर पर छेड़खानी, मनमानी व शराब के नशे में रहने […]

मधुपुर: प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षिकाओं व कर्मियों की आपसी गुटबाजी में शैक्षणिक माहौल बिगड़ता जा रहा है. इससे विद्यालय का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है.

विद्यालय की एक शिक्षिका द्वारा थाना में आवेदन देकर पूर्णकालिक रात्रि प्रहरी मधुकांत ठाकुर पर छेड़खानी, मनमानी व शराब के नशे में रहने के आरोप लगाये जाने के बाद आपसी गुटबाजी अब खुल कर बाहर आ गयी है. घटना के बाद विद्यालय के सात शिक्षिका व कर्मियों ने वर्तमान वार्डन मीरा टोप्पो व शारीरिक शिक्षिका पर मारपीट व दबंगई का आरोप लगाते हुए उपायुक्त को पत्र भेजा है.

विद्यालय के बिगड़ते माहौल के बीच कई शिक्षिकाओं व रात्रि प्रहरी ने विद्यालय जाना छोड़ दिया है. बताया जाता है कि नवनियुक्त वार्डन पार्वती मरांडी को प्रभार नहीं मिलने से नाराज होकर बुधवार को विद्यालय से चली गयी. इसके अलावा फ्रांसिस कुजूर, कांति कुसुम टोप्पो, मानसी मुखर्जी, प्रीति कुमारी, रीतिका चंद, मधुकांत ठाकुर आदि भी बुधवार को विद्यालय नहीं गयी. इन कर्मचारियों ने उपायुक्त के शिकायत में वार्डन मीरा टोप्पो व पिंकी हेंब्रम पर कर्मियों के शोषण का भी आरोप लगाया है.

इसकी प्रतिलिपि शिक्षा विभाग के अधिकारियों व थाना को दी गयी है. इधर, बुधवार को वार्डन मीरा टोप्पो ने बीइइओ व एसडीओ को आवेदन देकर लेखापाल व अन्य कर्मियों पर विद्यालय के दस्तावेज गायब किये जाने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि 14 फरवरी को रांची से बाल संरक्षण आयोग टीम कस्तूरबा गांधी विद्यालय आकर निरीक्षण किया था. उसी समय से दोनों गुट खुल कर आमने-सामने आ गये हैं.

क्या कहते है बीडीओ

बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने कहा कि विद्यालय की स्थिति विस्फोटक बन गयी है. दो पक्षों में गुटबाजी के कारण ऐसा माहौल हुआ है. उन्हें लिखित शिकायत भी मिली है. वे स्वयं बीइइओ के साथ मिल कर पूरे दस्तावेज की जांच कर दोषी पर कड़ी कार्रवाई करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें