17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक अप्रैल से कई विभाग होंगे मोर हाइटेक

जमशेदपुर: एक अप्रैल से रजिस्ट्री के सभी कार्य ऑनलाइन किये जायेंगे. इसके लिए प्रक्रिया को शुरू कर दी गयी है. जल्द ही आदेश जारी किया जायेगा. कार्य में तेजी लाने के लिए एक अप्रैल से ऑनलाइन सेवा अनिवार्य होगी. इसका मतलब यह है कि मैनुअल कार्य पूरी तरह से बंद दिया जायेगा. पहले ऑनलाइन की […]

जमशेदपुर: एक अप्रैल से रजिस्ट्री के सभी कार्य ऑनलाइन किये जायेंगे. इसके लिए प्रक्रिया को शुरू कर दी गयी है. जल्द ही आदेश जारी किया जायेगा. कार्य में तेजी लाने के लिए एक अप्रैल से ऑनलाइन सेवा अनिवार्य होगी. इसका मतलब यह है कि मैनुअल कार्य पूरी तरह से बंद दिया जायेगा.
पहले ऑनलाइन की अनिवार्यता रोकी गयी थी
गौरतलब हो कि इससे पहले भी इ-स्टांपिंग व ऑनलाइन सेवा लागू की गयी थी. बाद में इसकी अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी, क्योंकि इससे काफी परेशानी हो रही थी. इस परेशानी को दूर करने के उद्देश्य से इसे स्थगित कर दिया गया था. ऑनलाइन सेवा शुरू होने से कार्य में तेजी के साथ पारदर्शिता आयेगी. लोगों को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी.
रेल : हाजिरी बायोमीट्रिक सिस्टम से
जमशेदपुर. एक अप्रैल से दपू रेल कर्मचारियों की हाजिरी बायोमीट्रिक सिस्टम से बनेगी. अब कर्मचारियों को ड्यूटी आने और जाने के समय हाजिरी बनानी होगी. इससे समय पर ड्यूटी नहीं करने वालों पर अंकुश लगेगा. इसके लिए सभी कर्मचारियों से आधार नंबर लिया गया है.
इसे बायोमीट्रिक मशीन से जोड़ा जायेगा. जोनल व डिवीजन स्तर पर रेलकर्मियों का डाटा बैंक तैयार किया जायेगा.
न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड में लगी थी मशीन : दपू रेलवे जीएम के आदेश पर ट्रायल के रूप में आठ महीने पहले न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड में बायोमीट्रिक अटेंडेंस मशीन लगी थी. मेंटनेंस नहीं होने के कारण मशीन खराब पड़ी है.
‘‘दपू रेलवे में जल्द बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी होगी. इसके लिए तेजी से काम चल रहा है. इसमें राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिक केंद्र और विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है.
-एस घोष, जनसंपर्क अधिकारी, दपू रेलवे.
मनरेगा: आधार से पमेंट
जमशेदपुर.मनरेगा में 1 अप्रैल से आधार इनेवल्ड पेमेंट सिस्टम लागू होगा. यह निर्देश मनरेगा आयुक्त विजय कुमार सिंह ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) में दिया. वीसी में जिले के डीडीसी लाल मोहन महतो, डीआरडीए की निदेशक रंजना मिश्र, पीएमआरडीएफ राजीव रंजन उपस्थित थे.
मनरेगा आयुक्त ने मनरेगा में एक अप्रैल से शुरू हो रहे आधार इनेवल्ड पेमेंट सिस्टम के लिए आधार सीडिंग और एकाउंट फ्रिजिंग जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने आइपीपीइ, सीएफटी और गैर आइपीपीइ प्रखंड के वित्तीय वर्ष 2015-16 का श्रम बजट पंचायतवार एमआइएस में इंट्री करने को कहा. इस दौरान 25 सौ सक्रिय श्रमिक पर एक बेयर फूट इंजीनियर के चयन के स्थान पर अब सीएफटी प्रखंड के हर पंचायत में एक बेयर फूट इंजीनियर का चयन करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें