इस दौरान दिल्ली से आये सीबीएसइ के अधिकारियों ने प्राचार्यो को सीबीएसइ के बॉयलॉज व नियमों के बारे में जानकारी दी. सीबीएसइ अधिकारी पी राजेश्वरी व नीरा चोपड़ा ने कहा कि बच्चों को बेहतर माहौल में पढ़ायें. उन्हें कोई ऐसी बात का दवाब नहीं दें जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हों.
कहा, बच्चों के अभिभावकों पर भी स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई अनावश्यक दवाब नहीं डाला जाये. उन्होंने स्कूलों में एक शिकायत निवारण कोषांग गठित करने की बात कही जहां अभिभावक अपनी समस्या रख सकें. बताया गया कि शिकायत का यदि निवारण नहीं किया गया तो संबंधित स्कूलों पर कार्रवाई की जायेगी. सेमिनार के दौरान प्रोजेक्टर के जरिये उपस्थित प्राचार्यो को कई और महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी.
एक दिवसीय कार्यक्रम में नये मान्यता प्राप्त समस्तीपुर, बेतिया, पूर्णिया, मधुबनी, खगड़िया, सहरसा, मुजफ्फरपुर, सीवान, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी जिले के कुल 111 स्कूल के प्राचार्यो ने भाग लिया. इससे पूर्व डीएवी बखरी के प्राचार्य सह क्षेत्रीय निदेशक एसके झा ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार झा ने किया. इस दौरान सिद्धि शंकर मिश्र, सीमा श्रीवास्तव, सुनीता कुमारी, एनके सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.