पटना: पटना उच्च न्यायालय ने मोकामा के जदयू विधायक अनंत कुमार सिंह समेत अन्य विधायक और पूर्व मंत्रियों से छिने गये सुरक्षा गार्डों को वापस करने का निर्देश दिया है.
मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेडी और न्यायाधीश विकास जैन के खंडपीठ ने सोमवार को यह आदेश दिया. खंडपीठ ने याचिकाकर्ता अनंत कुमार सिंह के आवेदन को स्वीकार कर लिया. अनंत कुमार सिंह को चार-एक का सुरक्षा गार्ड उपलब्ध था. इसे मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद वापस ले लिया गया था.