Advertisement
कर्मचारी चयन आयोग लेगा नियुक्ति परीक्षा
रांची : पुलिस विभाग में सिपाही के लिए रिक्त पड़े करीब 15 हजार पदों के विरुद्ध नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. नियुक्ति से संबंधित आंकड़े जुटा लिये गये हैं. विज्ञापन प्रकाशित करने व नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने से पहले पुलिस मुख्यालय कुछ बिंदुओं पर काम कर रही है. नयी नियुक्ति नियमावली के तहत पहली बार […]
रांची : पुलिस विभाग में सिपाही के लिए रिक्त पड़े करीब 15 हजार पदों के विरुद्ध नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. नियुक्ति से संबंधित आंकड़े जुटा लिये गये हैं. विज्ञापन प्रकाशित करने व नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने से पहले पुलिस मुख्यालय कुछ बिंदुओं पर काम कर रही है.
नयी नियुक्ति नियमावली के तहत पहली बार नियुक्ति होगी, जिसमें शारीरिक जांच से पहले लिखित परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा का काम राज्य कर्मचारी चयन आयोग को देने पर पुलिस मुख्यालय के अधिकारी विचार कर रहे हैं. लिखित परीक्षा का आयोजन प्रखंड स्तर पर किया जाना है, ताकि अभ्यर्थियों को प्रमंडलीय मुख्यालय में नहीं आना पड़े.
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही शारीरिक जांच की प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा. पुलिस विभाग के पास लिखित परीक्षा आयोजित करने के लिए अनुभव और जरूरी संसाधन नहीं है. इस कारण पुलिस मुख्यालय परीक्षा की जिम्मेवारी कर्मचारी चयन आयोग को देने पर विचार कर रहा है.
महिला आरक्षण को लेकर परेशानी
पुलिस मुख्यालय के अधिकारी सिपाही में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण देने के सरकारी आदेश को लेकर भी परेशान हैं. अधिकारियों का मानना है कि पुलिस में महिलाओं की संख्या का बढ़ाया जाना जरूरी है, लेकिन 33 प्रतिशत आरक्षण अधिक है. खास कर नक्सल प्रभावित राज्य होने की वजह से. नक्सलियों के खिलाफ चलाये जानेवाले अभियान में महिलाओं को शामिल किया जाना संभव नहीं होता है. इस कारण पुलिस मुख्यालय इस मुद्दे पर सरकार से आरक्षण की सीमा को कम करने का आग्रह करने पर विचार कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement