Advertisement
पलदारी के नाम पर प्रति क्विंटल लिये जा रहे हैं 25 रुपये
परेशान : धान क्रय केंद्र की मनमानी से किसानों में आक्रोश मुदफरपुर गोदाम मालिक के द्वारा एक हजार रुपये लेकर बिचौलियों को दिया जा रहा है प्रोत्साहन किसान चौथे दिन भी कर रहे हैं अपने नंबर का इंतजार सहाऱ गोदाम की किल्लत के कारण किसानों की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के […]
परेशान : धान क्रय केंद्र की मनमानी से किसानों में आक्रोश
मुदफरपुर गोदाम मालिक के द्वारा एक हजार रुपये लेकर बिचौलियों को दिया जा रहा है प्रोत्साहन
किसान चौथे दिन भी कर रहे हैं अपने नंबर का इंतजार
सहाऱ गोदाम की किल्लत के कारण किसानों की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के निर्देशों पर मुदफरपुर में गोदाम का चयन किया गया था. जहां प्रखंड क्षेत्र के सभी किसानों के धान की अधिप्राप्ति करनी थी लेकिन गोदाम प्रभारी एवं गोदाम मालिक की मनमानी के शिकार किसानों को होना पड़ रहा है. जानकार सूत्रों की माने, तो सहार में किसानों से पलदारी के रूप में 12 रुपया प्रतिक्विंटल लिया जा रहा था, वहीं मुदफरपुर में 25 रुपया प्रतिक्विंटल लिया जा रहा है.
क्या कहते हैं किसान
गोदाम मालिक के द्वारा किसानों की गाड़ियों को नंबर दिया जा रहा है लेकिन नंबर केवल दिखावे के लिए दिया जा रहा है बल्कि रुपयों के बल पर बिचौलियों की धान की खरीद की जा रही है और बोलने पर मारपीट की जा रही है इसलिए कोई भी किसान कुछ बोलना नहीं चाह रहे हैं, बल्कि किसान मजबूर होकर बिचौलियों के हाथों बेचने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने कहां कि गोदाम बंद होने के बाद जेनेरेटर चला कर बिना नंबर के धान की खरीद की जा रही है, जिसकी जानकारी जिलाधिकारी को दूरभाष पर दी गयी है.
किसान जनेश्वर पांडे, धर्मपुर
मुदफरपुर में किसानों के साथ गोदाम मालिक कारवैया सही नहीं होने की शिकायत अंचलाधिकारी इंद्रवंश राय से की गयी है लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता के कारण किसानों का शोषण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों का धान चार दिनों से नंबर का इंतजार कर रहा है, वहीं बिचौलियों के धान की खरीद 500-1000 रुपया लेकर की जा रही है. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत किसानों के धान की खरीद नहीं की जा रही है कि किसान विवश होकर औने-पौने दाम पर धान बेच रहे हैं.
किसान श्रीमन नारायण सिंह
हम ट्रैक्टरचालक हैं. धान लेकर रविवार को आये हैं लेकिन अब तक धान की खरीद नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन का भाड़ा एक हजार रुपया हम लेंगे चाहे किसान के धान की खरीद हो या न हो.
अनिल पासवान, खडाव
क्या कहते हैं अधिकारी
प्रखंड नोडल पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी इंद्रवंश राय ने कहां कि कुछ किसानों द्वारा शिकायत की जा रही है, जिसकी जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कार्रवाई निश्चित की जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement