एनएच-75 पर ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर
ऑटो पर सवार लोग गिरजाघर से लौट रहे थे
चंदवा : एनएच-75 पर लाइन होटल के समीप एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पर सवार पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. घायलों में बेरना देत, रेशमी तोपनो, पिंकी तोपनो, बेरूनीका होरो व सलोनी बारला (लुकूइया, बोदा) शामिल हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरेन चंद्र महतो, डॉ नीलिमा ने घायलों का उपचार किया. बेहतर इलाज के लिए बेरना देत, रेशमी तोपनो व पिंकी तोपनो को रिम्स रेफर कर दिया गया है.
चिकित्सकों ने बताया कि रेशमी व पिंकी का हाथ टूट गया है. जबकि बेरना देत के पेट में गंभीर चोट है. ऑटो पर कुल सात लोग सवार थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ऑटो (जेएच01एडी/1805) पर सवार लोग एनएच-75 स्थित कैथोलिक आश्रम चर्च से आराधना कर लौट रहे थे. लाइन होटल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक (जेएच 02जेड/3761) ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. इस संबंध में चंदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.