संवाददाता, पटना कैबिनेट से साल में 13 माह के वेतन की मंजूरी मिलने के बाद बुधवार की शाम पुलिसकर्मियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी. कैबिनेट का फैसला शाम को आया. सुनवाई के दौरान इंस्पेक्टर से लेकर सिपाहियों तक नजर उस फै सले पर टिकी हुई थी. फैसले के बाद बिहार पुलिसकर्मियों ने बिहार पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ जश्न मनाया. यहां बता दें कि वर्ष 2010 से इसकी मांग चल रही थी. एसोसिएशन तभी से इस मांग को लेकर संघर्ष कर रहा था. फैसले के मुताबिक अब पुलिस निरीक्षक, अवर पुलिस निरीक्षक , सहायक पुलिस निरीक्षक एवं सिपाही तक को 13 माह का वेतन मिल सकेगा. इससे करीब एक लाख पुलिसकर्मियों को फायदा मिलेगा. इस उपलब्धि के बाद एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि यूपी, कर्नाटक, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में पहले से ही पुलिसकर्मियों को 13 माह का वेतन मिलता है. इसके लिए यहां भी मांग की गयी थी. काफी संघर्ष के बाद यह सफलता मिली है. इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार को बधाई दी है.
कैबिनेट में 13 माह का वेतन पास, पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर
संवाददाता, पटना कैबिनेट से साल में 13 माह के वेतन की मंजूरी मिलने के बाद बुधवार की शाम पुलिसकर्मियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी. कैबिनेट का फैसला शाम को आया. सुनवाई के दौरान इंस्पेक्टर से लेकर सिपाहियों तक नजर उस फै सले पर टिकी हुई थी. फैसले के बाद बिहार पुलिसकर्मियों ने बिहार पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement