चुरंबा में मार्च 2015 तक स्थानांतरित होगा सब्जी मंडी फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : जिला स्कूल में लगा सब्जी मंडी प्रतिनिधि , मुंगेर जिला स्कूल के बच्चों के लिए खुशखबरी है कि अब उन्हें जल्द ही खेल का मैदान वापस मिल जायेगा. जिसे नगर निगम प्रशासन द्वारा बीते एक वर्ष पूर्व छीन लिया गया था. जिला स्कूल के मैदान में सब्जी मंडी का आढ़त चलता है. विद्यालय के इस मैदान को लेकर प्रभात खबर बीते 20 जनवरी को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद नगर निगम प्रशासन की ध्यान गयी. अब इस सब्जी मंडी को मैदान से हटा कर दूसरे जगह स्थानांतरित करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. यह बात सच है कि यदि बच्चों को उसके खेल से वंचित कर दिया जाय तो उसका शारीरिक व मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाता है. पढ़ाई जिस तरह बच्चों के लिए आवश्यक है उसी तरह खेलकूद भी बेहद जरूरी है. किंतु दुर्भाग्यवश एक वर्ष पूर्व जिला स्कूल के छात्रों से नगर निगम प्रशासन ने उसका खेल का मैदान छीन कर उसमें सब्जी मंडी बना दी थी. इस मामले को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. जिसके बाद जिला प्रशासन व नगर निगम हरकत में आयी. इस संबंध में मेयर कुमकुम देवी ने बताया कि इसके लिए शीघ्र ही बैठक बुला कर सब्जी मंडी को चुरंबा में स्थानांतरित किया जायेगा. नगर निगम अगले माह मार्च में जिला स्कूल मैदान से सब्जी मंडी को हटा देगी.
जिला स्कूल के बच्चों को जल्द मिलेगा खेल का मैदान
चुरंबा में मार्च 2015 तक स्थानांतरित होगा सब्जी मंडी फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : जिला स्कूल में लगा सब्जी मंडी प्रतिनिधि , मुंगेर जिला स्कूल के बच्चों के लिए खुशखबरी है कि अब उन्हें जल्द ही खेल का मैदान वापस मिल जायेगा. जिसे नगर निगम प्रशासन द्वारा बीते एक वर्ष पूर्व छीन लिया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement