फोटो विजय फोल्डर में रिनेम है. – बुधवार को दिन के ग्यारह बजे खुला स्कूल- नामांकित 85 के मुकाबले 26 छात्र-छात्राएं हुए थे उपस्थित- महिला शिक्षिका की तबीयत बिगड़ने की है खबर संवाददाता, देवघर प्राथमिक विद्यालय हरिजन कॉलोनी की प्रभारी बुधवार को विद्यालय नहीं पहुंची. छात्र-छात्राओं के पहुंचने के बाद भी निर्धारित समय पर विद्यालय नहीं खुलने की सूचना तत्काल वीइसी के अध्यक्ष ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी देवघर को दिया. संकुल के सीआरपी रंजीत गुप्ता को विद्यालय भेज कर दिन के करीब 11 बजे पठन-पाठन आरंभ कराया. साथ ही मध्याह्न भोजन बनवा कर छात्रों के बीच वितरित कराया. सीआरपी रंजीत गुप्ता ने बताया कि विद्यालय नहीं खुलने की सूचना बीइइओ द्वारा मिली थी. विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका अन्नपूर्णा गोयनका की तबीयत बिगड़ने की खबर है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या 85 है. लेकिन, बुधवार को 26 छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित हुए थे. पूरे मामले पर जिला शिक्षा अधीक्षक का पक्ष लेना चाहा. लेकिन, उउपस्थित नहीं हुए. ‘विद्यालय में शिक्षकों की कमी महीनों से है. जिला शिक्षा अधीक्षक से भी शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति के लिए अनुरोध किया. लेकिन, अबतक कोई पहल नहीं हुई है. इससे हर वक्त पठन-पाठन प्रभावित रहता है.’- बबलू रामअध्यक्षग्राम शिक्षा समिति
BREAKING NEWS
्रहेडिंंग : प्राथमिक विद्यालय में सीआरपी ने संभाली पढ़ाई की कामन
फोटो विजय फोल्डर में रिनेम है. – बुधवार को दिन के ग्यारह बजे खुला स्कूल- नामांकित 85 के मुकाबले 26 छात्र-छात्राएं हुए थे उपस्थित- महिला शिक्षिका की तबीयत बिगड़ने की है खबर संवाददाता, देवघर प्राथमिक विद्यालय हरिजन कॉलोनी की प्रभारी बुधवार को विद्यालय नहीं पहुंची. छात्र-छात्राओं के पहुंचने के बाद भी निर्धारित समय पर विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement