फोटो-15कैप्सन- सर्वेश्वरनाथ मंदिर में हुआ शिव विवाहछातापुर. महाशिवरात्रि का आयोजन प्रखंड क्षेत्र में धूम-धाम से किया गया. मौके पर श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना की, साथ ही जलाभिषेक भी किया. इससे पूर्व मंगलवार की शाम बाबा मंदिर से शिव विवाह को लेकर श्रद्धालुओं ने शिव बरात निकाली. बरात में शामिल शिव भक्त नाचते झूमते सर्वेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे. मंदिर के पुजारी राज किशोर गोस्वामी के नेतृत्व में निकली बारात में सैंकड़ों शिवभक्त विभिन्न वेश-भूषा में शामिल थे. डीजे की धुन पर थिरकते शिवभक्त भगवान भोले नाथ के जयकारे लगा रहे थे. शिव भक्तों द्वारा इस दौरान जम कर आतिशबाजी भी की गयी. सैंकड़ों की संख्या में शिव भक्त मुख्य सड़क से भ्रमण कर हाइ स्कूल स्थित बाबा सर्वेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे. जहां विधि पूर्वक पूजा-अर्चना व शंख नाद के बाद पुन: बाजार स्थित मंदिर पहुंचे जहां शिव पार्वती का विवाह संपन्न हुआ. आयोजन कमिटी के द्वारा इस मौके पर भोज भंडारा का भी आयोजन किया गया. आयोजन को सफल बनाने में बलराम प्रसाद भगत, अनारचंद भगत, राजकुमार भगत, संतोष साह, निर्मल कुमार सुशील, गोपाल गोस्वामी आदि ने योगदान दिया.
शिव बरात में झूमे श्रद्धालु
फोटो-15कैप्सन- सर्वेश्वरनाथ मंदिर में हुआ शिव विवाहछातापुर. महाशिवरात्रि का आयोजन प्रखंड क्षेत्र में धूम-धाम से किया गया. मौके पर श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना की, साथ ही जलाभिषेक भी किया. इससे पूर्व मंगलवार की शाम बाबा मंदिर से शिव विवाह को लेकर श्रद्धालुओं ने शिव बरात निकाली. बरात में शामिल शिव भक्त नाचते झूमते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement