13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

0-10 वर्ष की लड़कियों का खुलेगा खाता

त्र चतरा मुख्य डाक घर में सुकन्या समृद्धि योजना मेला फोटो : कार्यशाला में उपस्थित डाक कर्मी 18 सीएच 2 में़ चतरा. चतरा मुख्य डाक परिसर में बुधवार को डाक अधीक्षक केएन तिवारी की अध्यक्षता में कार्यशाला सह सुकन्या समृद्धि योजना मेला का आयोजन किया गया़ कार्यशाला मंे सभी डाक सेवकों ने भाग लिया़ इस […]

त्र चतरा मुख्य डाक घर में सुकन्या समृद्धि योजना मेला फोटो : कार्यशाला में उपस्थित डाक कर्मी 18 सीएच 2 में़ चतरा. चतरा मुख्य डाक परिसर में बुधवार को डाक अधीक्षक केएन तिवारी की अध्यक्षता में कार्यशाला सह सुकन्या समृद्धि योजना मेला का आयोजन किया गया़ कार्यशाला मंे सभी डाक सेवकों ने भाग लिया़ इस मौके पर लोगों को डाक बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक खाता खोलने का निर्देश दिया गया़ डाक अधीक्षक ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है़ इस योजना के तहत वैसी बालिकाओं को लाभ मिलेगा, जिनकी उम्र 0 से 10 वर्ष है़ वर्ष 2003 के बाद जन्म लेने वाली सभी बच्चियों का खाता खोला जायेगा़ 1000 रुपये में खाता खोला जायेगा़ प्रत्येक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम एक हजार व अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है़ बालिका की उम्र 18 वर्ष होने पर विशेष परिस्थिति में कुल राशि की 50 प्रतिशत निकासी की जा सकती है़ 21 वर्ष बाद खाता परिपक्व हो जायेगा़ डाक अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों को दिये गये लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया़ मौके पर डाक निरीक्षक ब्रजेश कुमार पासवान, रामगढ़ डाक प्रमंडल के सहायक डाक अधीक्षक अजय कुमार, हजारीबाग केंद्रीय डाक प्रमंडल के डाक निरीक्षक शिवकुमार सिंह, कोडरमा के अमर प्रताप सिंह उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें