मधेपुरा. कोसी प्रमंडल में स्थानीय निकाय के तहत विधान परिषद के चुनाव को लेकर भावी उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. मई-जून में चुनाव होना है. चुनाव के मद्देनजर मधेपुरा के प्रोफेसर डॉ रंधीर यादव ने बताया कि चुनावी तैयारी को लेकर तीनों मधेपुरा, सहरसा, सुपौल में जनप्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित कर रहे है. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जनता व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रू ब रू हो रहे है. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना मेरी प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि इस चुनाव में वे स्वयं प्रत्याशी बन कर चुनाव लड़ेंगे और कोसी क्षेत्र के लोगों की सेवा करेंगे. उन्होंने बताया इस चुनाव में मुख्य सरपंच, पंसस, वार्ड सदस्य आदि जनप्रतिनिधि मतदाता के रूप में मतदान करेंगे.
विधान परिषद चुनाव को लेकर तैयारी शुरू
मधेपुरा. कोसी प्रमंडल में स्थानीय निकाय के तहत विधान परिषद के चुनाव को लेकर भावी उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. मई-जून में चुनाव होना है. चुनाव के मद्देनजर मधेपुरा के प्रोफेसर डॉ रंधीर यादव ने बताया कि चुनावी तैयारी को लेकर तीनों मधेपुरा, सहरसा, सुपौल में जनप्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित कर रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement