गुमला. कार्तिक उरांव कॉलेज प्रांगण में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई टू का सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ शशि भूषण ने की. शिविर का उदघाटन फसिया मुखिया राजन बड़ाइक व उप मुखिया रामवाणी सिंह ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. मुखिया ने कहा कि ठूठाटोली ग्राम तर्री का अति पिछड़ा क्षेत्र है. जहां के लोग सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं वैचारिक रूप से कॉफी काफी कमजोर है. उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में अपने ग्राम एवं अपनी ओर से पूर्ण सहयोग स्वयं सेवकों को देने का आश्वासन दिया. प्राचार्य ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से समाज के प्रति सेवा भाव छात्रों में विकसित होगा. पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो भूषण महतो ने एनएसएस का विस्तार पूर्वक जानकारी दी. साथ ही स्वयंसेवकों को अनुशासन एवं कार्यों को लगन से करने की अपील की. प्रो संजय कुमार ने स्वयंसेवकों से कहा कि एनएसएस से जुड़ने से छात्रों में नि:स्वार्थ सेवा भावना व नैतिक मूल्यांे का विकास होगा. मंच का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी मिथिलेश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन प्रो कंचन कुमारी ने किया. मौके पर रामधनी यादव, रविंद्र साहू, महेंद्र मुंडा, राखी कुमारी, कृतिका, जेबा, स्मिता, जुली, ममता आदि स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
एनएसएस से समाजहित के लिए सेवा भावना जागृत होगी
गुमला. कार्तिक उरांव कॉलेज प्रांगण में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई टू का सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ शशि भूषण ने की. शिविर का उदघाटन फसिया मुखिया राजन बड़ाइक व उप मुखिया रामवाणी सिंह ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. मुखिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement