संवाददाता, दुमकादुमका शहर के रसिकपुर मुहल्ले में अज्ञात अपराधकर्मी ने सामाजिक कार्यकर्ता अमित दे को गोली मार दी. श्री दे को सीने में गोली लगी है. उन्हें फौरन सदर अस्पताल लाया गया, जहां एक्स रे कराने और प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया. श्री दे को खतरे से बाहर बताया जा रहा है.मिली जानकारी के मुताबिक देर शाम तीन शख्स मोटरसाइकिल से उनके घर पहुंचा तथा दरवाजा खुलवा कर उनसे दो-तीन मिनट बातचीत की और फिर नजदीक से ही उनमें से एक ने गोली उनके सीने में दाग दी और फरार हो गया. एसपी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि इस घटना के पीछे कौन है, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. हमलावर किसी सूरत में बक्शे नहीं जायेंगे.————-हॉस्पीटल में नहीं हुआ एक्स रेसदर अस्पताल में श्री दे का एक्स रे तक नहीं हो सका. यहां एक्स रे की सुविधा तो है, पर दिन में ही इसका लाभ मरीजों को मिल पाता है. ऐसे में श्री दे को आनन-फानन में पास के एक एक्स रे क्लीनिक में ले जाना पड़ा.————-पहले से ही टूटा हुआ था हाथश्री दे जमीनदार परिवार से हैं. बताया जा रहा है कि रसिकपुर में उनकी जमीन थी. इस जमीन को वे घेरवा रहे थे. आशंका जतायी जा रही है कि जमीन संबंधी मामले को लेकर ही इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है. श्री दे का पहले से ही हाथ टूटा हुआ था. —————थोड़ी ही देर पहले डीसी कर गये थे निरीक्षण घटना से थोड़ी देर पहले डीसी राहुल कुमार सिन्हा शाम के वक्त अचानक सदर अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने सदर अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधा एवं अन्य जानकारी हासिल की थी. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ सुरेश कुमार एवं चिकित्सक डॉ दिलीप भगत मौजूद थे.————-फोटो17 दुमका- अमित दे 1/2——————–
BREAKING NEWS
पेज-3 टॉप बॉक्स// जमीन विवाद में रसिकपुर में अमित दे को मारी गोली, दुर्गापुर रेफर
संवाददाता, दुमकादुमका शहर के रसिकपुर मुहल्ले में अज्ञात अपराधकर्मी ने सामाजिक कार्यकर्ता अमित दे को गोली मार दी. श्री दे को सीने में गोली लगी है. उन्हें फौरन सदर अस्पताल लाया गया, जहां एक्स रे कराने और प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया. श्री दे को खतरे से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement