फोटो : अमरनाथ में मोहनपुर व घोरमारा के नाम से देवघर : मोहनपुर हाट में भी पहली बार शिव बरात निकाली गयी. शाम सात बजे मोहनपुरहाट मध्य विद्यालय से बरात निकली. बरात सरुआजोर घाघरा मोड़ से बाजार व ब्लॉक तक गयी. इस दौरान भगवान शिव, विष्णु, कृष्ण, नारद भूत व पिशाच के रुप में बरातियों ने भ्रमण किया. मोहनपुर बाजार निवासी सुनील यादव ने शिव की भूमिका निभायी थी. देर रात रानी तालाब के समीप शिव मंदिर में शिव-पार्वती का विवाह हुआ व जागरण का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. इस अवसर पर शिव बरात समिति के अध्यक्ष नंदलाल यादव, राजेश गुप्ता, भोला गुप्ता, संजय गुप्ता मिस्टी, शैलेश मिश्रा, डॉ बिनोद मंडल, रंजीत प्रधान, बरुण राउत,विभूति झा, राजेश यादव, प्रमोद यादव, मितू झा, पूरन मिश्रा, सुधीर यादव, चितरंजन झा, संजीव कुमार व बबलू घोष आदि थे. घोरमारा व त्रिकुट में भी उमड़ी भीड़त्रिकुट पहाड़ में भी भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गयी. यहां दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा. घोरमारा में भी धनेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. घोरमारा में देर शाम समाजसेवी भवेंद्र मंडल द्वारा लंगर का उदघाटन किया गया व प्रसाद का वितरण हुआ. तपोवन, झारखंडी व झालर में भी शिव मंदिर में भीड़ उमड़ी व पूजा-अर्चना की गयी.
मोहनपुर में निकली शिव बरात, उमड़ी भीड़
फोटो : अमरनाथ में मोहनपुर व घोरमारा के नाम से देवघर : मोहनपुर हाट में भी पहली बार शिव बरात निकाली गयी. शाम सात बजे मोहनपुरहाट मध्य विद्यालय से बरात निकली. बरात सरुआजोर घाघरा मोड़ से बाजार व ब्लॉक तक गयी. इस दौरान भगवान शिव, विष्णु, कृष्ण, नारद भूत व पिशाच के रुप में बरातियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement