Advertisement
उडते विमान के डैनों पर विदेशी बालाओं के हवाई करतब देख दर्शकों ने दांतों तले दबाई उंगलियां
बेंगलुरु: लडाकू जैट और हेलिकाप्टरों ने आज एयरो इंडिया शो में ऐसे हैरतंगेज हवाई करतब दिखाए कि दर्शक दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए और बीच आसमान में उडते विमान के डैनों पर हवाई करतब करती विदेशी बालाओं को देखकर तो दर्शकों की सांस हलक में ही अटक गयी. इस शो में सबसे […]
बेंगलुरु: लडाकू जैट और हेलिकाप्टरों ने आज एयरो इंडिया शो में ऐसे हैरतंगेज हवाई करतब दिखाए कि दर्शक दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए और बीच आसमान में उडते विमान के डैनों पर हवाई करतब करती विदेशी बालाओं को देखकर तो दर्शकों की सांस हलक में ही अटक गयी.
इस शो में सबसे पहले ‘टाइगर मोथ’ ने उडान भरी. इस पुराने विमान ने किसी जमाने में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान रायल एयरफोर्स के लिए प्रशिक्षु विमान के रुप में काम किया था. इसने शुरुआत में भारतीय वायुसेना में भी प्रशिक्षक विमान की भूमिका अदा की थी.
इसके बाद भारत के हल्के लडाकू विमान तेजस ने आसमान में कुछ कलाबाजियां खायीं. सरकारी एचएएल द्वारा निर्मित हल्के लडाकू हेलिकाप्टर ने इसके बाद अपने शानदार करबत दिखाए. आसमान में इसकी कलाबाजियों ने तो सबका ध्यान आकर्षित किया ही लेकिन उल्टी दिशा में उडने का इसका कारनामा देखकर दर्शक अचंभित रह गए जो कि पारंपरिक हेलिकाप्टरों के लिए कोई आसान काम नहीं होता.
इसके बाद स्वीडन के विंग वाकर्स ने तो दर्शकों के होश ही उडा दिए. दो लडकियों को विमान के डैनों पर खडे होकर एक्रोबेटिक्स करते हुए देखकर दर्शकों की सांस हलक में ही अटकी रह गयी.इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बडे ध्यान से इन हवाई करतबों को देखते देखा गया.
फ्रांसीसी राफेल ने भी आसमान में गजब की उडान भरी. इसे लेकर फ्रांसीसी कंपनी देसोल्त और भारतीय रक्षा मंत्रालय के बीच करार खटाई में पड गया है. हालांकि आसमान में पक्षियों के उडान भरने के कारण राफेल की उडान में कुछ मिनट की देरी हुई.
भारतीय वायुसेना के युवा हेलिकाप्टर पायलटों की अगुवाई में ‘सारंग’ टीम ने भी जबरदस्त हवाई करतब दिखाए और यह टीम ‘‘शो स्टापर’’ की भूमिका में रही. भारतीय वायुसेना की सारंग हेलिकाप्टर डिस्प्ले टीम दुनिया की अपने किस्म की केवल दो टीमों में से एक है. दूसरी टीम ब्रिटिश आर्मी की ‘‘ब्ल्यू ईगल्स’’ है. इस एयर शो को एशिया के सबसे बडे एयर शो में से एक माना जा रहा है और इसमें 600 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं जिनमें 295 भारतीय और 328 विदेशी कंपनियां शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement