अररिया: महाशिवरात्रि के अवकाश के दिन डीएम नरेंद्र कुमार सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान स्वास्थ्य योजनाओं व आय व्यय की समीक्षा की. इसी क्रम में उन्होंने जहां बाकी बची राशि को सुनियोजित ढंग व आवश्यकतानुसार खर्च करने का निर्देश दिया. वहीं अस्पतालों के रख रखाव पर ध्यान देने की सख्त ताकीद भी की.
डीएम के गोपनीय प्रशाखा में मंगलवार को हुई बैठक के बारे में एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के बजट की समीक्षा के क्रम में डीएम ने कहा कि राशि खर्च होनी चाहिए, लेकिन तर्कसंगत व आवश्यकता को ध्यान में रख कर. इसके साथ ही उन्होंने अस्पतालों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की सफाई व उनके रख रखाव पर खास ध्यान देने का निर्देश चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि रोगियों को सेवा व सुविधा देने में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
बिस्तरों के चादर भी साफ होने चाहिए. ये भी सुनिश्चित होना चाहिए कि सभी एपीएचसी व उप केंद्रों पर स्वास्थ्यकर्मी समय पर पहुंचे.डीएम ने कहा कि 20 फरवरी से शुरू होने वाले डीडीटी छिड़काव कार्यक्रम की मॉनीटरिंग जरूरी है, ताकि छिड़काव के नाम पर खानापूर्ति न हो. उन्होंने निर्धारित योजना के अनुसार नेत्र ऑपरेशन व चश्मा वितरण करने का निर्देश देते हुए कहा कि अस्पतालों में एंबुलेंस व ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करना जरूरी है. डीएम ने ये भी कहा कि स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाली आशा व सेविकाओं के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने आइसीडीएस के डीपीओ डॉ केपी महतो को आंगनबाड़ी केंद्रों के नियमित संचालन को हर हाल में सुनिश्चित करवाने का निर्देश भी दिया. बैठक में सीएस डॉ बीके ठाकुर, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ मो मोईज, आइएमए के सचिव डॉ कैप्टन एसआर झा व पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के अलावा डीपीएम रेहान अशरफ भी उपस्थित थे.