मुजफ्फरपुर. महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को महबूब बैंड की धुन पर शिवजी की बरात निकली. इसको देखने के लिए शहर की सड़कों पर लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. बरात में चार दर्जन से अधिक देवी-देवताओं की झांकी वाले रथ के बीच शिवजी के रथ पर सवार भूत-बैताल की क्रीड़ाएं लोगों को आकर्षित कर रही थी. घोड़े, पालकी, बाजे-गाजे के साथ रंग-बिरंगे परिधानों में उमड़ा जन समुदाय जिस रास्ते से निकला, उधर ‘हर-हर बम-बम’ व ‘ओम् नम: शिवाय’ की अनुगूंज से वातावरण गुंजायमान होता रहा. विभिन्न आर्केस्ट्रा ट्रॉलियों पर भोले बाबा के गीत व डीजे की धुन पर लोगों के पांव थिरकते रहे. रंग-अबीर-गुलाल की बरसात से लोगों में वासंती मौसम की खुमार झलक रही थी. सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पर पुलिस अधिकारियों की तैनाती और मोबाइल पुलिस बाइक से गश्ती लगाते देखी गयी. करीब पांच घंटे बाद यह बरात नगर भ्रमण कर बाबा गरीबनाथ धाम पहुंची, जहां धूमधाम से शिवजी का विवाह कराया गया. इस दौरान मंदिर परिसर भोले बाबा के जय-जयकार से गूंजता रहा. महबूब आर्केस्ट्रा के गायकों ने बांधा समाशिवजी की बरात में महबूब आर्केस्ट्रा के गायक कलाकारों ने समा बांध दिया. सोनापट्टी में जब ‘रंग बरसे भींगे चुनर वाली…’ की प्रस्तुति दी तो लोग झूम उठे. इस गाने पर खूब रंग-गुलाल भी उड़े. झूमते-नाचते लोगों की टोली शिवजी के रथ के आगे-आगे चल रही थी. उसके आगे और पीछे भी रथों का काफिला था. वहीं ब्लू स्टार, प्रथम आर्यन राज आर्केस्ट्रा, मुरारी लाल एंड संस, शिव मोहन बैंड, नौशाद एंड को. आदि के कलाकारों ने भी बरात में शामिल लोगों को खूब झुमाया.
BREAKING NEWS
Advertisement
महबूब बैंड की धुन पर निकली शिवजी की बरात
मुजफ्फरपुर. महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को महबूब बैंड की धुन पर शिवजी की बरात निकली. इसको देखने के लिए शहर की सड़कों पर लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. बरात में चार दर्जन से अधिक देवी-देवताओं की झांकी वाले रथ के बीच शिवजी के रथ पर सवार भूत-बैताल की क्रीड़ाएं लोगों को आकर्षित कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement