– एक ने कहा 18 फरवरी से होगा हड़ताल, तो दूसरे ने कहा एक मार्च से हड़ताल करेंगे- भाषा से हड़ताल नहीं करने का किया अपील संवाददाता, पटना बिहार के अस्पतालों में काम कर रहे अनुबंध चिकित्सक संघ हड़ताल के मुद्दे पर दो फाड़ हो गयी है. एक ओर कांट्रेक्ट डॉक्टर्स एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी डॉ अभिषेक कुमार ने 18 फरवरी से हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है, तो दूसरी ओर बिहार स्टेट कांट्रेक्ट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अमिताभ कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एक मार्च से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. डॉ अमिताभ कुमार ने कहा है कि बिहार के 1375 डॉक्टर हमारे संघ से जुड़े हैं और हमने 18 फरवरी से हड़ताल पर नहीं जाने का निर्णय कोर्ट के निर्देश के बाद लिया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने सरकार को कोई भी नया निर्णय लेने को मना किया है ऐसे में हड़ताल कर मरीजों को परेशान करना जरूरी नहीं है. वहीं, कांट्रेक्ट डॉक्टर्स एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि यह निर्णय रविवार को हुई बैठक में लिया गया था और हड़ताल होगा. दूसरी ओर भाषा महासचिव डॉ अजय कुमार ने अनुबंध चिकित्सकों से अपील की है कि वह सरकार की स्थिति को देखते हुए हड़ताल पर नहीं जाये. सरकार चाह कर भी आपके लिये कोई निर्णय नहीं दे सकती है और ऐसे में मरीज परेशान होंगे. पूर्व से एक मार्च से हड़ताल की जो घोषणा है. अगर सरकार उस वक्त तक अनुबंध चिकित्सक को नियमित करने को लेकर कोई निर्णय नहीं लेती है, तो एक मार्च से हड़ताल पर जाये.
BREAKING NEWS
अनुबंध डॉक्टर एसोसिएशन हुआ दो फाड़, आज से अनुबंध चिकित्सक करेंगे हड़ताल
– एक ने कहा 18 फरवरी से होगा हड़ताल, तो दूसरे ने कहा एक मार्च से हड़ताल करेंगे- भाषा से हड़ताल नहीं करने का किया अपील संवाददाता, पटना बिहार के अस्पतालों में काम कर रहे अनुबंध चिकित्सक संघ हड़ताल के मुद्दे पर दो फाड़ हो गयी है. एक ओर कांट्रेक्ट डॉक्टर्स एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement