-हर-हर महादेव से गूंजा शहर हुआ शिवमय-हजारों नर-नारी बने बराती-बरात में शामिल हुई हाथी,घोड़ा,रथ तथा बैंड बाजा-आस्था और भक्ति की वहीं बयार -आम से खास तक लिये भागफोटो न.12,13,14- गोपालगंज. हर-हर महादेव का गूंजता नारा हजारों की चलती भीड़. आगे -आगे घोड़ों की दौड़, पीछे से हाथी और ऊंट की कतार. सजे-संवरे रथ पर सवार थे देवों के देव महादेव और उनके पीछे रथ पर बराती बने थे भगवान राम, लक्ष्मण और कई ऋषि महात्मा. यह नजारा था मंगलवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर का. भगवान शिव की निकली बरात और बरातियों से पूरा शहर गूंज रहा था. बरात में कहीं, भूत-बैताल नाच कर रहे थे, तो कहीं भक्ति गीतों के तराने गूंज रहे थे. बरात में हजारों नर-नारी बराती बन चल रहे थे. महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पुलिस लाइन में विधिवत पूजा – अर्चना एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम के बाद दिन के ढाई बजे पुलिस कार्यकर्ताओं के सौजन्य से पुलिस लाइन से भगवान शिव की बरात निकल कर शहर के सभी चौक -चौराहे होती हुई शाम को पुलिस लाइन पहुंची. इस कार्यक्रम मंे पुलिस के अधिकारी, नेता, गण्यमान्य से लेकर आम और खास सभी शामिल हुए.झांकी और भुत-बैताल का नृत्य बना आकर्षकभगवान शिव की निकली बरात से शहर में जहां आस्था और भक्ति की बयार बहती रही, वहीं पूरा शहर शिवमय बना रहा. बरात में सजे रथ पर महादेव के साथ अन्य देवताओं की झांकी लोगों को भावह्विल करा गयी. वहीं, बरात मे ट्रैक्टर-ट्रॉली भूत-बैताल की बनी झांकी और उनको नृत्य लोगों को आकृष्ट करता रहा एक ऐसा नजारा जो आम से खास के लिये कुतूहल बना था और लोग इस बरात में खिंचते चले गये.
महाशिवरात्रि पर निकली शिव की बरात
-हर-हर महादेव से गूंजा शहर हुआ शिवमय-हजारों नर-नारी बने बराती-बरात में शामिल हुई हाथी,घोड़ा,रथ तथा बैंड बाजा-आस्था और भक्ति की वहीं बयार -आम से खास तक लिये भागफोटो न.12,13,14- गोपालगंज. हर-हर महादेव का गूंजता नारा हजारों की चलती भीड़. आगे -आगे घोड़ों की दौड़, पीछे से हाथी और ऊंट की कतार. सजे-संवरे रथ पर सवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement