संवाददाता, देवघर सारठ थाना क्षेत्र के पकरिया गांव की सितारा बीबी उर्फ पिंकी बीबी ने अपने पति साकिर मियां व उसके ससुराल वालों के खिलाफ दहेज की मांग करने को लेकर महिला नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने कांड संख्या-89/15 अंकित कर साकिर मियां, ताहिर मियां, सोहराब बीबी,जोहरा बीबी, अलोखा बीबी व अयूब मियां के खिलाफ भादवि की धारा 31,32, 504, 498(ए) व 34 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान तेज कर दिया है. क्या है मामला सितारा बीबी की शादी सारठ थाना क्षेत्र के ही पकरिया गांव के ही साकिर मियां से वर्ष 2002 में हुई थी. कुछ वर्ष सब कुछ ठीक ठाक रहने के बाद मारपीट शुरू हो गयी. दहेज की मांग करते हुए मारपीट होने लगी. सबसे पहले ससुराल पक्ष के लोगों ने लड़की ज्यादा पैदा करने की बात कहते हुए घर से निकाल दिया था. इस बात के बाद सितारा ने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट की ओर से निर्देश दिये जाने के बाद वर्ष 2010 में उसके पति वापस सितारा को घर ले गये. मगर कुछ दिनों के बाद ससुराल वालों ने मायके से एक लाख रुपये नकद व एक मोटरसाइकिल लाने की बात कहते हुए 30 मई 20014 को घर से निकाल दिया. इस बीच 12 वर्षों के दौरान सितारा ने तीन बच्चोंे(एक लड़का 9 वर्ष, एक लड़की चार वर्ष व तीसरी बच्ची अढ़ाई वर्ष) को जन्म दिया है. उन सब की जिम्मेवारी उस पर है. घर से निकाले जाने के बाद काफी मुश्किल से मायके वालों की पहल पर दोनों परिवारों के बीच सुलह के लिए पंचायती बुलायी गयी. मगर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे नहीं माना. बाद में उसके पति ने दूसरी शादी कर ली. इस बात की जानकारी होने पर पुलिस के समक्ष न्याय की गुहार लगाने पहुंची है.
विवाहिता ने पति सहित ससुराल वालों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
संवाददाता, देवघर सारठ थाना क्षेत्र के पकरिया गांव की सितारा बीबी उर्फ पिंकी बीबी ने अपने पति साकिर मियां व उसके ससुराल वालों के खिलाफ दहेज की मांग करने को लेकर महिला नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने कांड संख्या-89/15 अंकित कर साकिर मियां, ताहिर मियां, सोहराब बीबी,जोहरा बीबी, अलोखा बीबी व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement