13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न समाजसेवी संगठन करेंगे शिवभक्तों की सेवा

-शिवभक्त खोलेंगे पिटारा-बरातियों को देंगे मुफ्त में मिठाई, फल, चाय व शरबतसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में महाशिवरात्रि को लेकर भक्तों की आस्था चरम पर है. भक्त दिल खोल कर बरातियों का स्वागत करते हैं. हजारों भक्त शिव बरात में शामिल होने की तैयारी अभी से कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनके उत्साह में कमी […]

-शिवभक्त खोलेंगे पिटारा-बरातियों को देंगे मुफ्त में मिठाई, फल, चाय व शरबतसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में महाशिवरात्रि को लेकर भक्तों की आस्था चरम पर है. भक्त दिल खोल कर बरातियों का स्वागत करते हैं. हजारों भक्त शिव बरात में शामिल होने की तैयारी अभी से कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनके उत्साह में कमी न हो, इसके लिए सैकड़ों लोग दिल खोल कर बरातियों की सेवा करने का मन बना रहे हैं. शिव बरात जिधर-जिधर से गुजरेगी. बरातियों को नि:शुल्क फल, मिठाई, पानी, चाय व शरबत वितरित की जायेगी. कई संस्थाओं ने जगह भी चिह्नित कर लिया है. कहां रहेगी सेवा शिविरधोबी टोला- श्याम कीर्तन मंडलधोबी टोला-श्याम परिवारधोबी टोला-कराटे ग्रुपमदरसा के पास-मारवाड़ी युवा मंचमदरसा के निकट-जायसवाल समाजशीतला मंदिर के निकट-शीतला माता सेवा समितिट्रेकर स्टैंड-देवराहा हंस बाबा गंगा हरिलेन-वैष्णो देवी सेवा समितिगंगा हरिलेन-मारवाड़ी कांवर संघबाजार-केसरवानी समाजडोमासी पानी टंकी-अग्रहरि समाजबजरंगी चौक निकट-जैन मंदिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें