न्यूयार्क : सुपर मॉडल नाओमी कैम्पबेल के ‘फैशन फॉर रिलीफ चैरिटी’ फैशन शो में पॉप स्टार जस्टिन बीबर को उनके साथ देखा गया जिसके बाद उनकी डेटिंग की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया. दोनों ने एकदूसरे के साथ फोटो भी खिंचवाई.
बीबर काले रंग की जैकट, नीले रंग की जींस और काले जूते पहने हुए थे. काले रंग की पोशाक में सजी 44 वर्षीय कैम्पबेल के साथ 20 वर्षीय बीबर थोडा नर्वस लग रहे थे. कैम्पबेल की टी..शर्ट पर ‘फैशन अगेंस्ट इबोला’ लिखा हुआ था.
फैशन शो का आयोजन इबोला की समस्या से निपटने के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से किया गया था. शो के बाद कैम्पबेल ने बीबर के कंधे पर हाथ रख कर फोटो के लिए पोज भी दिया.